Cricket
IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया लेगा भारत से बदला, ये टॉप 5 खिलाड़ी दिलाएंगे कंगारू टीम को जीत-Check OUT

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया लेगा भारत से बदला, ये टॉप 5 खिलाड़ी दिलाएंगे कंगारू टीम को जीत-Check OUT

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया लेगा भारत से बदला, ये टॉप 5 खिलाड़ी दिलाएंगे कंगारू टीम को जीत-Check OUT
IND vs AUS Test: भारत बनाम ऑस्ट्र्लिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। भारत ने पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 2-1 से मात दी थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS LIVE) के […]

IND vs AUS Test: भारत बनाम ऑस्ट्र्लिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। भारत ने पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 2-1 से मात दी थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS LIVE) के पास भी भारत को हराने का बेहतरीन मौका है। भारत को लगातार तीसरी बार ये ट्रॉफी (IND vs AUS Test Series) जीतनी है तो ऑस्ट्रेलिया के इन पांच खिलाड़ियों से सावधान रहना होग।  क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)

उस्मान ख्वाजा को रेड बॉल क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। इस बल्लेबाज ने पिछले एक साल में 67.50 के औसत से 1080 रन ऑस्ट्रलिया के लिए जड़े हैं। पाकिस्तान के दौरे पर उन्होंने तीन मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 496 रन बनाए थे। उन्हें एशियाई पिच काफी रास आती हैं। वो पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेलेंगे और बड़ी चुनौती साबित होंगे। ऐसे में भारत को इस बल्लेबाज से सावधान रहने की ज़रूत है।

नैथन लायन (Nathan Lion)

नैथन लायन को टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए विश्व भर में जाना जाता है। इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मौकों पर टेस्ट मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच जीताए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के नैथन लायन की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाएगी। वो टीम के सबसे अनुभवी और कामयाब स्पिन गेंदबाज हैं। लायन ने भारत में 30.59 के औसत से 34 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अकसर तेज गेंदबाजों के बीच वो ज्यादा सुर्खियों में नहीं आते लेकिन भारत में स्थिति अलग होगी।

ट्रेविस हेड (Travis Head)

ट्रेविस हेड को भी टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और भारत को इस सीरीज में इस बल्लेबाज से सावधान रहने की ज़रूत है। अगर इस बल्लेबाज का बल्ला चला तो यह भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)

मार्नस लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। मौजूदा समय में यह बल्लेबाज अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है। वहीं लाबुशेन पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने एशियाई पिच पर सात मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.64 के औसत से 700 रन बनाए हैं। बता दें कि, भारत में स्पिन गेंदबाज अश्विन को सबसे खतरनाक माना जाता है। हालांकि अश्विन के खिलाफ उनका औसत 49.50 है।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

स्टीव स्मिथ को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई शानदार पारियां खेली है।स्टीव स्मिथ ने हाल ही में अपने घरेलू सीजन में 92.62 के औसत से 5 मुकाबलों में 486 रन बनाए। स्मिथ को स्पिन के खिलाफ सर्श्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल माना जाता है। उन्होंने भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए जिसमें से तीन भारतीय जमीन पर आए हैं। भारत के खिलाफ उनका औसत 72.58 है। वहीं भारतीय पिच पर उन्होंने 60 के औसत से 660 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल

Editors pick