IND vs AUS: ‘दूर रहो भाई ऐसे जश्न से…’ क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेशन मनाने पर मोहम्मद सिराज को शमी की सलाह- देखें वीडियो
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) का पहला मुकाबला टीम…

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) का पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) ने अपने कब्जे में कर लिया है। इसके साथ ही सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है। वहीं मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला जिन्होंने मेहमान टीम को महज 188 रनों पर ही रोक दिया। मुकाबले के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और सिराज (Mohammed Siraj) ने बीसीसीआई (BCCI) टीवी पर मैच के दौरान के अनुभव शेयर किए। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।
दरअसल, अधिकतर समय मोहम्मद सिराज को विकेट लेने के बाद अलग अंदाज में सेलिब्रेट करते देखा गया है। इसी को लेकर शमी ने सिराज से सवाल किया कि, जो सेलिब्रेशन आप करते हैं उसके पीछे का राज क्या है?
वहीं शमी के सवाल का जबाव देते हुए सिराज कहते हैं कि, मैं क्रिस्टियानों रोनाल्डो का फैन हूं। इसी कारण विकेट लेने के बाद उसकी तरह जश्न मनाता हूं। मैं ऐसा सिर्फ तभी करता हूं जब कोई बल्लेबाज बोल्ड होता है। वैसे अगर बाउंड्री पर कोई कैच होता है तो नहीं।

हालांकि, शमी सिराज को इस तरह का जश्न मनाने से बचने की सलाह देते हैं। शमी सिराज से कहते हैं, ”मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं। आप एक तेज गेंदबाज हैं और कोशिश करिए की इस तरह के जंप से आप दूर रहें।” जिस पर सिराज शमी की सलाह पर अमल करने की बात करते हैं।
Of fiery fast bowling spells ⚡️⚡️ in hot Mumbai weather ☀️ to the importance of recovery 👏🏻👏🏻
Pacers @mdsirajofficial and @MdShami11 assemble after #TeamIndia’s win in the first #INDvAUS ODI 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥🔽 https://t.co/xwNyvD6Uwk pic.twitter.com/35FrdqEhli
— BCCI (@BCCI) March 18, 2023
गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और शमी और सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ़ द मैच रविंद्र जडेजा बने, जिन्होंने गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रविंद्र जडेजा का ये 300वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला था, जिसमे प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब जीतकर उन्होंने इसे यादगार बनाया।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।