Cricket
IND vs AUS: भारत दौरे पर लाबुशेन अपने साथ ला रहे हैं कई किलो ‘कॉफी’, कार्तिक ने कहा ‘यह भारत में भी मिलती है’-Check OUT

IND vs AUS: भारत दौरे पर लाबुशेन अपने साथ ला रहे हैं कई किलो ‘कॉफी’, कार्तिक ने कहा ‘यह भारत में भी मिलती है’-Check OUT

IND vs AUS: दुनिया के शीर्ष क्रम के टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भारत के आगामी दौरे (IND vs AUS Test) के लिए अपने पैक किए गए बैग की एक तस्वीर साझा की है। इस बैग में कॉफी के कई बैग नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि लाबुशेन अक्सर दावा करते […]

IND vs AUS: दुनिया के शीर्ष क्रम के टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भारत के आगामी दौरे (IND vs AUS Test) के लिए अपने पैक किए गए बैग की एक तस्वीर साझा की है। इस बैग में कॉफी के कई बैग नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि लाबुशेन अक्सर दावा करते हैं कि वह कॉफी के लिए उतना ही जुनूनी है जितना कि वह क्रिकेट के लिए है। ऑस्ट्रेलिया टीम की भारत के दौरे (Australia Tour of India 2023) के लिए 1 फरवरी को मुंबई (Mumbai) पहुंचे की संभावना है।  क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

हाल के वर्षों में, लाबुशेन ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का ‘प्रमुख बरिस्ता’ नियुक्त किया है और वो वह कहते भी हैं कि उन्हें कॉफी बनाने की प्रक्रिया और कला से उतना ही प्यार है जितना की इसे पीने से है।

उन्होंने गार्जियन को बताया, “कॉफी में मेरी रुचि तब शुरू हुई जब मुझे मेरे 21वें जन्मदिन के लिए एक कॉफी मशीन मिली।”

उन्होंने कहा था, “मैंने अपना बरिस्ता कोर्स कर लिया है और अब मैंने सैकड़ों अलग-अलग बीन विकल्प, वैकल्पिक दूध और कॉफी उपकरण खोजे हैं, सभी सही कॉफी की तलाश में हैं।”

28 वर्षीय ने जिन कॉफी पैक्स की पैकिंग की तस्वीर साझा की वह उनका अपना ब्रांड है, जिसे उन्होंने 2022 में लॉन्च किया था। उन्होंने अपने दर्शकों से इन कॉफ़ी पैक्स की गिनती करने को कहा।

हालांकि, इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक मजाकिया ट्वीट किया, जिसे बहरतीय फैंस ने काफी पसंद किया। कार्तिक ने लिखा, “भारत में भी बढ़िया कॉफी मिलती है दोस्त”

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:

IND vs AUS पहला टेस्ट: 9-13 फरवरी, नागपुर में
IND vs AUS दूसरा टेस्ट: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
IND vs AUS तीसरा टेस्ट: 1-5 मार्च धर्मशाला में
IND vs AUS चौथा टेस्ट: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick