Cricket
IND vs AUS: ‘अगर विराट हमारे जमाने में होते तो वो 30-50 ही शतक…’ पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर ने किंग कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs AUS: ‘अगर विराट हमारे जमाने में होते तो वो 30-50 ही शतक…’ पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर ने किंग कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs AUS: ‘अगर विराट हमारे जमाने में होते तो वो 30-50 ही शतक…’ पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर ने किंग कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी समय के बाद अपनी लय में वापसी की है। उन्होंने पिछले साल टी20 और वनडे में शतक (Virat Kohli Centuries) के सूखे को खत्म किया था और वहीं इसी साल टेस्ट के सूखे को भी खत्म कर लिया है। […]

IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी समय के बाद अपनी लय में वापसी की है। उन्होंने पिछले साल टी20 और वनडे में शतक (Virat Kohli Centuries) के सूखे को खत्म किया था और वहीं इसी साल टेस्ट के सूखे को भी खत्म कर लिया है। वहीं विराट इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इसी बीच लीजेंड्स लीग के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएक अख्तर (Shoaib Akhtar) ने किंग कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

लीजेंड्स लीग के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि “अगर विराट हमारे जमाने में क्रिकेट खेल रहे होते, तो हम उन्हें खूब स्लेज करते। तब कोहली काफी मुश्किल होती। अगर मैं, वकार यूनिस और वसीम अकरम के सामने कोहली का काफी मुश्किल होती। वो एक पंजाबी है और जब हम उसे स्लेज करते तो वो जवाब जरूर देता। हम उसे काफी लंग भी करते। इसके अलावा अख्तर ने कोहली के शतकों पर भी बड़ी बात कही है”।

उन्होंने विराट के शतक को लेकर कहा कि “अगर विराट हमारे जमाने में होते तो तब वो 70 या उससे ज्यादा शतक नहीं होते। विराट हमारे जमाने में केवल 30 या 50 शतक ही बना पाते और ये सब शतक एक अलग ही श्रेणी के होते। हमें लगता है कि सुनील गावस्कर एक महान खिलाड़ी थे, वो गावस्कर ने तब 34 शतक जड़े है। इसके ळ्वा सचिन महान भी महान खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने हमारे जैसे गेंदबाजों का सामना किया। जब गेंदबाजों के लिए की प्रतिबंध नहीं था”।

अख्तर ने बताय कैसे हो सकते है विराट के 100 शतक

गौरतलब है कि की अख्तर ने कहा कि विराट कोहील 100 शतकों का आंकड़ा भी पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि “मैं विराट से अपील करता हूं कि वो कम से कम 43 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले, फिर आपके पास करीब 9 या 10 साल रह जाएंगे। भारत आपको व्हीलचेयर भी पर खिला सकता है और आपको 100 शतक लगाने के लिए मदद कर सकता है। मेरा मानना है कि वौ अपने संन्यास लेने तक 110 शतक लगाएंगे”।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick