IND vs AUS Chennai Weather Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया निर्णायक मुकाबले में हो सकती है बारिश, जाने क्या कहती है वेदर रिपोर्ट: Follow Live
IND vs AUS Chennai Weather Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला (IND vs AUS 3rd ODI) बुधवार को चेन्नई…

IND vs AUS Chennai Weather Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला (IND vs AUS 3rd ODI) बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। सीरीज 1-1 से बराबर है, जो तीसरा मैच जीतेगा सीरीज उसके नाम होगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है। सोमवार को भी यहां तेज बारिश हुई।
मुंबई के वानखेड़े पर पहला मैच खेला गया, जिसमे भारत ने जीत दर्ज की। विज़ाग में दूसरा मैच हुआ, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से बुरी तरह हराया। तीसरा मैच निर्णायक है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ आमने सामने होंगे। मुकाबला 22 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में बारिश का साया है। चलिए जानते हैं मौसम रिपोर्ट कैसी है।
सोमवार को हुई तेज बारिश
चेन्नई में सोमवार को तेज बारिश हुई, इस कारण आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को भी अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। इस ग्राउंड पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाना है, लेकिन पिछले कई दिनों से सीएसके टीम यहां अभ्यास कर रही है। मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम को यहां अभ्यास करना है। मैच वाले दिन की मौसम रिपोर्ट क्या है, उससे पहले आपको बता दें कि मंगलवार को भी यहां बारिश होने के आसार है।
View this post on Instagram
IND vs AUS Chennai Weather Live: मैच वाले दिन कैसा रहेगा मौसम
मैच बुधवार को खेला जाएगा. 1 बजे से मैच शुरू होगा। मौसम रिपोर्ट के अनुसार 12 बजे बारिश होने के आसार 16 प्रतिशत है। इस दौरान नमी 74 प्रतिशत जबकि 13 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी। दिन बढ़ने के साथ बारिश होने की संभावना कम ही है, लेकिन बीच में बारिश मैच रोक जरूर सकती है।
यह भी देखें- MA Chidambaram Stadium Records: चेन्नई में मजबूत है ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े
IND vs AUS 3rd ODI Live: तीसरे मैच का लाइव प्रसारण कहां
स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर मैच का लाइव प्रसारण होगा। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। मोबाइल/लैपटॉप यूजर्स हॉटस्टार वेबसाइट या ऐप पर लाइव मैच देख सकेंगे। जियो टीवी पर भी लाइव मैच देख सकते हो।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।