Cricket
IND vs AUS 3rd T20: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स- Check out

IND vs AUS 3rd T20: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स- Check out

IND vs AUS 3rd T20: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स- Check out
IND vs AUS 3rd T20: रविवार यानी 25 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन टी20 अतंरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। वहीं हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में ये भिड़ंत देखने को मिलेगी। इसके साथ ही सीरीज में दोनों टीमें […]

IND vs AUS 3rd T20: रविवार यानी 25 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन टी20 अतंरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। वहीं हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में ये भिड़ंत देखने को मिलेगी। इसके साथ ही सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से जीत हासिल हुई थी जबकि नागपुर (Nagpur) में भारत (Team India) ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की थी।  Cricket से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन

2004 में बने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अबतक पांच टेस्ट, 6 वनडे और महज 2 टी20 मुकाबले खेले गए। 55 हजार दर्शक क्षमता वाले इस मैदान में भारत का रिकॉर्ड ठीक ही रहा है, वहीं इस मैदान में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम है उन्होंने एक पारी में 90 रन बनाए हैं। बता दें कि, इस स्टेडियम का नाम पहले विशाखा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम था लेकिन 2005 में इसका नाम बदल कर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रख दिया गया।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Live: पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचेगी इतिहास

टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

वहीं इस स्टेडियम में भारत ने दो टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक टीम इंडिया ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और जीता भी था। वहीं इससे पहले 2017 में भारत इस मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी लेकिन बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द हो गया था। जबकि इस मैदान में पहला वनडे भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 नवंबर 2005 में खेला गया था। जबकि पहला टेस्ट भी न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान में खेला गया था।

IND vs AUS 3rd T20: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स- Check out
IND vs AUS 3rd T20: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स- Check out

बता दें कि, आईपीएल 2017 और 2019 के फाइनल मुकाबले भी इसी मैदान में खेले गए थे। वहीं इस मैदान पर सर्वक्षेष्ठ स्कोर 209/4 है जो भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। जबकि इस मैदान में विराट कोहली का बल्ला खूब चला है, उन्होंने इस मैदान पर 94 रनों की पारी खेली है, वहीं केएल राहुल 62 रन बनाते हुए दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। साथ ही युजवेंद्र चहल ने इस मैदान में सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए हैं। कैच लेने के मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर हैं जिन्होंने दो कैच अपने नाम किए हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick