मिशेल मार्श ने बुमराह की 5 गेंदों पर ठोके 18 रन, भारत के खिलाफ पिछले 6 वनडे में बनाया चौथा 50+ स्कोर
IND vs AUS 3rd ODI में मिशेल मार्श ने जसप्रीत बुमराह की 5 गेंदों में 18 रन जड़ दिए। उन्होंने 96 रनों की पारी खेली, जबकि शतक से चूक गए।

राजकोट में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने एक बार फिर भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 96 रन ठोक डाले। इस बीच उन्होंने भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों जमकर शॉट जड़े।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने उतरे मिशेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रन जड़ डाले। इस दौरान उन्होंने भारत के पेस अटैक की रीढ़ जसप्रीत बुमराह के ओवर की 5 गेंदों में 18 रन जड़ दिए।पारी के 23वें ओवर में गेंदबाजी करने आए बुमराह की पहली गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लेकर मार्श को स्ट्राइक दी। इसके बाद दूसरी गंद पर ही उन्होंने छक्का जड़ा। मार्श ने चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर लगातार चौके लगाए दिए। हालांकि, मार्श अपना शतक पूरा करने से चूक गए। स्पिनर कुलदीप यादव ने उनका विकेट चटकाया।
यह भी देखेंः IND vs AUS: स्टीव स्मिथ की तीसरे वनडे में दमदार पारी, हाफ सेंचुरी जड़ इस खास रिकॉर्ड में मैथ्यू हेडन को छोड़ा पीछे
पिछले दो मुकाबलों में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझती नजर आ रही थी। वहीं, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने काफी रन बटोर लिए हैं। मार्श के अलावा डेविड वार्नर ने 34 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों पर 74 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज अर्धशतक जमाने में कामियाब रहे हैं।
यह भी देखेंः Video: राजकोट की गर्मी से परेशान स्टीव स्मिथ, बीच मैदान मंगवाई कुर्सी, कोहली ने किया डांस
फिलहाल क्रीज पर मार्नस लाबुशेन 50 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ कप्तान पैट कमिंस (11) दे रहे हैं। उधर, भारती गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक दो विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पहला विकेट एलेक्स कैरी का लिया था, जिन्हें विराट ने कैच किया था। इसके बाद बुमराह ने ग्लेन मैक्सवेल को एक दमदार यॉर्कर पर बोल्ड किया।
भारत के खिलाफ पिछली 6 पारियों में मिशेल मार्श
- 102 (84)
- 81(65)
- 66 (36)
- 47 (47)
- 4 (4)
- 96 (84)