IND vs AUS: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, भारत ने जीती सीरीज
IND vs AUS 3rd ODI में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से मात दी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट का अर्धशतक टीम को जीत नहीं दिला सका।

राजकोट में हुए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 67 रनों के अंतर से हराया। पिछले दो मुकाबलों में करारी हार के बाद तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की। हालांकि, भारत ने सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के चारों शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 84 गेंदों में 96 रन बनाए। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गए। मार्श ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पांच गेंदों में 18 रन जड़े। वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से रनों का कारवां नहीं थमा।
स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों में 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंदों में 72 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए, लेकिन वह सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए। बुमराह ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 81 रन लुटा दिए। कुलदीप यादव ने 6 ओवरों में 48 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला।
रोहित और कोहली का अर्धशतक रहा नाकाफी
कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दी। रोहित ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों पर जमकर बरसे और चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 57 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 61 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली।
ओपनिंग करने रोहित के साथ आए वॉशिंगटन सुंदर रहे नाकाम
भारत ने इस मुकाबले में अश्चर्यचकित करने वाला निर्णय भी लिया। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को उतारा गया। वह इस क्रम पर नाकाम साबित हो गए और 30 गेंदों में मात्र 18 रन ही बना सके। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने मध्यक्रम में एक बार फिर खुद को साबित करते हुए 48 रन बटोरे। रवींद्र जडेजा ने 35 रन बनाए। जबकि बाकि बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। भारतीय टीम 49.4 ओवरों में 286 रनों पर ढेर हो गई।
ग्लेन मैक्सवेल ने चटकाए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर व स्पिन गेंदबाज ग्लेन मैक्स्वेल ने भारत के महत्वपूर्ण चार विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते हुए कैच आउट कर दिया। मैक्सवेल ने रोहित का शानदार कैच लपका। गेंदबाज ने 10 ओवर के स्पेल में मात्र 41 रन ही लुटाए। इसके अलावा तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने 42 रन देकर दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के बाकि गेंदबाज मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन और तनवीर संघा ने 1-1 विकेट लिया।
भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, कप्तान ने केएल राहुल को सौंपी ट्रॉफी
भारत ने आखिरी मुकाबले में भले ही हार दर्ज की। लेकिन उन्होंने सीरीज को 2-1 के अंतर से जीत लिया। मैच के बाद प्रजेंटेशन में कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी लेते समय विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बुलाया और ट्रॉफी उन्हें सौंप दी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की सोशल मीडिया पर भी काफी सराहना की जा रही है।