IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज फेल , 4 विकेट लेकर रचा नया इतिहास

IND vs AUS 3rd ODI में ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाज कर नया इतिहास रच दिया है।

IND vs AUS 3rd ODI , Glenn Maxwell

IND vs AUS Glenn Maxwell: राजकोट में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के शानदार प्रदर्शन ने मुकाबले को भारत के पाले से बाहर कर दिया। मैक्सवेल ने भारत के 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने फार्म में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा का खुद गेंदबाजी करते हुए आश्चर्यचकित करने वाला कैच भी लपक लिया। इसके साथ मैक्सवेल ने बतौर गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिए हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मुकाबले में मैक्सवेल बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन उन्होंने गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। मैक्सवेल ने अपने 10 ओवर के स्पेल में मात्र 40 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। भारत के विरुद्ध वनडे में बतौर गेंदबाज यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस दौरान उन्होंने पाीर के 21वें ओवर में खुद गेंदबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा का कैच भी लिया, जो उस समय 81 रनों पर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे।

इसके अलावा मैक्सवेल ने अपने स्पेल में वॉशिंगटन सुंदर और विराट कोहली को कैच आउट कराया और श्रेयस अय्यर (48) को बोल्ड कर अर्धशतक बनाने से रोक दिया।

मैक्सवेल का यह प्रदर्शन भारत के विरुद्ध किसी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है। इस सूची में मैक्सवेल दूसरे नंबर पर आ गए हैं। जबकि पहले नंबर पर टॉम होगन हैं, जिन्होंने 1984 में तिरुवनंतपुरम में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। सक्रिय खिलाड़ियों में एडम जम्पा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इसी साल चेन्नई में 45 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

भारत के विरुद्ध किसी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

4/33 – टॉम होगन, तिरुवनंतपुरम, 1984

4/40 – ग्लेन मैक्सवेल, राजकोट, 2023

4/42 – माइकल क्लार्क, मुंबई डब्ल्यूएस, 2003

4/45 – एडम ज़म्पा, चेन्नई,2023

4/49 – ब्रैड हॉग, नागपुर, 2007

वनडे में मैक्सवेल की बतौर गेंदबाज बेहतरीन वापसी

मैक्सवेल के लिए बतौर गेंदबाज वनडे फॉर्मेट में यह बेहतरीन वापसी है। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ 46 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अपना ही सर्वश्रेष्ठ पीछे छोड़ते हुए मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ नया रिकॉर्ड बना दिया है। साथ ही वह वनडे में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे स्पिनर बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शेन वार्न का नाम है, जिन्होंने कुल 13 बार यह कारनामा किया है।

वनडे में सर्वाधिक 4 से अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर

13 – शेन वार्न

9 – एडम ज़म्पा

5 – ब्रैड हॉग

4 – ग्लेन मैक्सवेल

3 – जेवियर डोहर्टी

Share This: