IND vs AUS 3rd ODI: निर्णायक मुकाबले के बीच मैदान में घुसा कुत्ता, कर्मचारियों को पकड़ने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कत- Watch Video
IND vs AUS 3rd ODI: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI) के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुलाबका (IND vs…

IND vs AUS 3rd ODI: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI) के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुलाबका (IND vs AUS 3rd ODI) चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। वहीं इस मुकाबले के दौरान बीच मैदान पर एक कुत्ता घुस गया था जिसे बाद में मैदान से बाहर किया गया है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान चेपॉक स्टेडियम में घुसा कुत्ता.. #INDvsAUS #INDvsAUS3rdodi #Chepaukstadium pic.twitter.com/d6BRzcWWWd
— mohd sabir (@itssabir00) March 22, 2023
वहीं मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 269 रन पर ढेर हो गई है। स मैच में भी मिचेल मार्श ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए हैं। वहीं उनके बाद एलेक्स कैरी ने 38 रनों की पारी खेली थी। वहीं भारत की बात करें तो, उपकप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके हैं। वहीं जडेजा ने 10 ओवरों में केवल 34 रन ही खर्च किए, लेकिन उन्हें एक भी विकेट हाथ नहीं लगा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्प।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।