IND vs AUS 3rd ODI: बीसीसीआई ने चेपॉक स्टेडियम के नए ड्रेसिंग रूम की करवाई सैर, ट्वीटर पर शेयर की वीडियो- Watch Video
IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला…

IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला (IND vs AUS 3rd ODI) आज यानी 23 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमों ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस निर्णायक मैच के लिए दोनों टीमों चेपॉक पहुंच चुकी है और इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने चेपॉक स्टेडियम में नए ड्रेसिंग रूम की एक वीडियो शेयर की है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने चेपॉक स्टेडियम के नए ड्रेसिंग रूम की पूरी सैर करवाई है। भारतीय बोर्ड ने सोशल मीडिया के ट्वीटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो में भारतीय पेसर जयदेव उनादकट ड्रेसिंग रूम के कोने-कोने की सैर करवाई और सभी अन्य़ खिलाड़ी से ड्रेसिंग रूम के नए अवतार पर बात भी की हैं। वहीं इस वीडियो में उनादकट सबसे पहले सूर्यकुमार के पास जाते है और इस अवतार के बारे में पूछते है।
A brand new avatar of Chepauk! 🏟️
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
Take an exclusive tour of the brand new dressing room at the MA Chidambaram Stadium in Chennai with #TeamIndia 👌🏻👌🏻#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/6CvIIrfXJd
वहीं इस वीडियो में उनादकट कुलदीप यादव और यूजी चहल के पास जाते है और उसके बाद वो नए ड्रेसिंग रूम के डाइनिंग एरिया को भी दर्शाते है, जहां वो शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर से बात करते हुए नजर आते है। सभी भारतीय खिलाड़ि ने चेपॉक के इस नए ड्रेसिंग रूम की जमकर तारीफ की है और सभी खिलाड़ी स्टेडियम के इस अवतार से काफी खुश भी है।
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात करें तो, इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने पांच विकेट से अपने नाम किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस हार का बदला दूसरे वनडे में 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर लिया है। वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेले जाएगा। वहीं टीम इंडिया टेस्ट के बाद वनडे सीरीज को भी अपने नाम करना चाहती है। जहां दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट गवाने के बाद वनडे सीरीज को जीतना चाहती है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।