Cricket
IND vs AUS 2nd ODI: ये हैं भारत की शर्मनाक हार के बड़े कारण-Check OUT

IND vs AUS 2nd ODI: ये हैं भारत की शर्मनाक हार के बड़े कारण-Check OUT

IND vs AUS 2nd ODI: ये हैं भारत की शर्मनाक हार के बड़े कारण- Check OUT
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेटों से एक बड़ी शिकस्त (Australia defeat India) दी है। पहले मैच में जीत के बाद मैदान में उतरी भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कंगारुओं के […]

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेटों से एक बड़ी शिकस्त (Australia defeat India) दी है। पहले मैच में जीत के बाद मैदान में उतरी भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कंगारुओं के सामने घुटने टेकती नजर आई। स्टीम स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की घातक गेंदबाजी का सामना करने में असफल रहे। आइये जानते हैं कि भारत कि इस शर्मनाक हार के पीछे अहम कारण क्या रहे हैं। Cricket News के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

Fastest win in ODI cricket: वनडे क्रिकेट में भारत की सबसे बुरी हार, 234 गेंदें पहले जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास

ओपनिंग जोड़ी असफल 

बारिश के कारण विशाखापट्नम की पिच को काफी समय तक धक् के रखा गया था, जिसके कारण पिच पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा पहुंचने की संभावना थी और हुआ भी ऐसा ही। भारत की सलामी जोड़ी पहले ही ओवर में टूट गई। शुभमन गिल को मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए अऊर पांचवे ओवर में चलते बने, जिससे सारा दबाव विराट कोहली के कंधो पर आ गया था।

मिडिल आर्डर फेल

टी20 क्रिकेट में अपने रचनात्मक शॉट्स से सबको चकित करने वाले सूर्यकुमार यादव पिछले मैच की तरह इस मैच में पहली ही गेंद पर आउट होकर वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन राहुल फिर से नाकाम रहे। हालांकि, कोहली ने एक छोर संभाले रखा लेकिन वह भी 16 वें ओवर 31 रन बनाकर आउट हुए।

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी

भारत ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद पहली बार पावरप्ले में चार विकेट गंवाए और स्टार्क ने ही भारतीय टीम का सारा नुकसान किया। मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट हासिल किए।

भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के गेंदबाजों का मजाक बनाया। 117 कभी भी ऐसा लक्ष्य नहीं था जो मेजबान को परेशान करता लेकिन भारतीय गेंदबाज बिलककुल भी टक्क्र नहीं दे पाए। मिचेल मार्श और हेड ने पहली ही गेंद से अपने इरादे साफ कर दिए और सीम और स्पिन दोनों गायब हो गए। फुलर बॉल, शॉर्ट बॉल, स्लो बॉल किसी भी तरह की गेंदबाजी का कोई फायदा गेंदबाजों को नहीं हुआ।

IND vs AUS 2nd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर रचा इतिहास, मिशेल मार्श ने खेली तूफानी पारी

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick