IND vs AUS 1st Test: विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के बेहद शानदार टेस्ट रिकॉर्ड, गवाही दे रहे हैं आंकड़े- Check Out

IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज…

IND vs AUS 1st Test: विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के बेहद शानदार टेस्ट रिकॉर्ड, गवाही दे रहे हैं आंकड़े- Check Out
IND vs AUS 1st Test: विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के बेहद शानदार टेस्ट रिकॉर्ड, गवाही दे रहे हैं आंकड़े- Check Out

IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होना हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का पहला मैच (IND vs AUS 1st Test) नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जाना हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया के टेस्ट में आंकड़े (Team India Records in VCA) बेहद शानदार हैं। चलिए जानते है कि टीम इंडिया (Team India Records in Test) ने अब तक इस मैदान पर कितने टेस्ट मुकाबले खेले हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता बता दें कि भारतीय टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 या 3-1 से सीरीज को अपने नाम करना होगा। क्योंकि इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी टीम का पता चलना हैं। हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच विदर्भ क्रिकट स्टेडियम में खेला जाना हैं। जो भारत के पक्ष में जाता हैं क्योंकि भारत ने इस मैदान पर टेस्ट खेतवे हुए 6 मुकाबलों में केवल एक हार का सामना किया हैं जबकि एक टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ हैं और चार मुकाबलों में जीत हासिल की हैं।

Vidarbha Cricket Association Stadium: History, Capacity, Events & Significance

टीम इंडिया ने वीसीए में अब तक 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। टीम ने इसमें से चार टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं। वहीं टीम ने इस मैदान पर एक टेस्ट ड्रा पर भी खत्म करवाया हैं और एक टेस्ट में हार का सामना भी किया हैं। टीम ने इस मैदान पर अब तक पांच टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेला हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। इस दौरान मेजबान टीम ने 172 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2010 साउथ अफ्रीका के साथ इस मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट खेला था और इस मैच में मेजबान टीम को एक पारी और 6 रनों से करारी शिकस्त खाई थी। वहीं साल 2010 में ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और उस दौरान भारत ने एक पारी और 198 रनों से कीवी को शर्मनाक हार दी थी।

Massive ICC blunder sees India become No.1 ranked Test team for just 2 hours | Cricket - Hindustan Times

वहीं इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2012 में टेस्ट मुकाबला खेला गया था। हालांकि ये टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था। टीम इंडिया का साल 2015 में साउथ अफ्रीका से एक बार फिर इस मैदान पर टेस्ट में आमना-सामना हुआ था। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया ने 124 रनों से जीत हासिल की थी और अपनी हार का बदला भी ले लिया था। इसके अलावा टीम ने साल 2017 में इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और इस टेस्ट में भारत ने एक पारी और 239 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी।

Match results
Team 1 Team 2 Winner Margin Match Date
INDIA Australia INDIA 172 runs Nov 6-10, 2008
INDIA South Africa South Africa inns & 6 runs Feb 6-9, 2010
INDIA New Zealand INDIA inns & 198 runs Nov 20-23, 2010
INDIA England drawn Dec 13-17, 2012
INDIA South Africa INDIA 124 runs Nov 25-27, 2015
INDIA Sri Lanka INDIA inns & 239 runs Nov 24-27, 2017

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: