Cricket
IND vs AUS 1st Test: कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती भारतीय टीम, अब इन गेंदबाजों को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए बुलाया नागपुर

IND vs AUS 1st Test: कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती भारतीय टीम, अब इन गेंदबाजों को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए बुलाया नागपुर

IND vs AUS 1st Test: कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती भारतीय टीम, अब इन गेंदबाजों को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए बुलाया नागपुर
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy Series) का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहले टेस्ट के लिए जमकर तैयरियां कर रही हैं। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास […]

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy Series) का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहले टेस्ट के लिए जमकर तैयरियां कर रही हैं। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास कराने के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को नागपुर में बतौर नेट गेंदबाज बुलाया है। आईपीएल स्टार राहुल चाहर और आर साई किशोर के साथ अब ये ऑलराउंडर नेट गेंदबाज के रूप में टीम के बल्लेबाजों को अभ्यास करा रहे हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की तैयारियों में मदद करने के लिए वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को वापस बुलाया है। भारतीय टीम वर्तमान में नागपुर के पुराने वीसीए स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही है, और साई किशोर और राहुल चाहर के साथ सुंदर और सौरभ भी अब टीम में शामिल हो गए हैं।

टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के साथ, बीसीसीआई ने और तेज गेंदबाजों को शामिल नहीं किया है। हालांकि, कुछ स्थानीय नेट गेंदबाजों को नेट्स पर लगाया गया है। अगर पिच की सतह सपन गेंदबाजी को मदद देती है तो भारतीय टीम के पास फिलहाल अभ्यास करने के लिए 8 स्पिनर मौजूद हैं।

दस्ते में पहले से ही चार गुणवत्ता वाले स्पिनर हैं। रवींद्र जडेजा वापसी कर रहे हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल सभी टीम का हिस्सा हैं। इनमें से केवल तीन को नागपुर टेस्ट की प्लेइंग XI में देखा जा रहा है।

IND vs AUS 1st Test

भारत टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज़: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick