Cricket
IND vs AFG Highlights- टी20 वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत, अफगानिस्तान को किया चारों खाने चित्त

IND vs AFG Highlights- टी20 वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत, अफगानिस्तान को किया चारों खाने चित्त

IND vs AFG Highlights-T20 World Cup 2021: India ने Afghanistan को हराया-India vs Afghanistan- IND vs AFG Live streaming
T20 World Cup 2021- IND vs AFG Highlights (India vs Afghanistan): टी20 वर्ल्ड कप का 33वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए […]

T20 World Cup 2021- IND vs AFG Highlights (India vs Afghanistan): टी20 वर्ल्ड कप का 33वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाए। टीम इंडिया टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

IND vs AFG Highlights: भारतीय टीम के लिए इस मैच में पहले बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने 47 बॉल पर सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। उनके अलावा लोकेश राहुल ने 48 बॉल पर 69 रन जड़े। आखिर में ऋषभ पंत 13 बॉल पर 27 और हार्दिक पंड्या 13 बॉल पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। पंत और हार्दिक ने मिलकर आखिरी 21 बॉल पर 63 रन बनाए। पूरी पारी में चारों बल्लेबाजों ने 10 छक्के जड़े।

T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान की पारी की बात करें तो करीम जनात ने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए थे। मोहम्मद नबी ने 35 रनों की पारी खेली। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 19, गुलबदीन नईब ने 18, हजरतुल्लाह जजई ने 13 और नजीबुल्लाह जादरान ने 11 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

India vs Afghanistan- IND vs AFG Highlights: विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किए। ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव और वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया। अश्विन चार साल बाद इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने उतरे हैं। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में 2017 में खेला था। पहले दो मैच में भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Highest totals for India in T20 World Cups
218/4 v Eng Durban 2007
210/2 Ind v Afg Abu Dhabi
192/2 v WI Mumbai 2016
188/5 v Aus Durban 2007
186/5 v SA Gros Islet 2010

T20 World Cup 2021- India vs Afghanistan:- अफगानिस्तान की पारी के अपडेट्स

  • 20वां ओवर: इस ओवर में हार्दिक पंड्या ने 14 रन दिए। भारतीय टीम 66 रनों से इस मैच को अपने नाम करने में सफल रही है।
  • 19वां ओवर: शमी ने इस ओवर में कहर बरपाया। उन्होंने दो विकेट लिए। शमी ने मोहम्मद नबी को आउट किया। उसके बाद राशिद खान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
  • 18वां ओवर: शार्दूल ठाकुर का लगातार दूसरा ओवर मंहगा गया। मोहम्मद नबी ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का दिया।
  • 17वां ओवर: अफगानिस्तान के लिए लगातार दूसरा ओवर अच्छा गया। जसप्रीत बुमराह के ओवर में दो चौके लगाए। उन्होने 11 रन दिए।
  • 16वां ओवर: शार्दूल का यह ओवर महंगा साबित हुआ। उनके ओवर में एक छक्का लगा। शार्दूल ने कुल 9 रन दिए।
  • 15वां ओवर: कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया। बुमराह ने इस ओवर में तीन रन दिए।
  • 14वां ओवर: अश्विन ने फिर से इस ओवर में कसी गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ चार रन दिए।
  • 13वां ओवर: रविंद्र जडेजा ने इस ओवर में 10 रन दिए। करीम जनात ने उनकी गेंद पर एक चौका लगाया।
  • 12वां ओवर: अश्विन ने फिर से अपना जलवा दिखाया। उन्होंने खतरनाक दिख रहे नजीबुल्लाह जादरान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जादरान 13 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए।
  • 11वां ओवर: शार्दूल ठाकुर ने इस ओवर में 5 रन दिए। अफगानिस्तान की टीम पर दबाव बन रहा है।
  • दसवां ओवर: अश्विन ने गुलबदीन नईब को आउट कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई। चार साल बाद टीम में वापसी करने वाले अश्विन ने गुलबदीन को 18 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया।
  • नौवां ओवर: रविंद्र जडेजा के इस ओवर में जादरान ने एक छक्का लगाया। इसके बावजूद उन्होंने सिर्फ सात रन दिए।
  • आठवां ओवर: अश्विन ने चार साल में पहली बार गेंदबाजी की। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रन दिए। 
  • सातवां ओवर: भारत को तीसरी सफलता रविंद्र जडेजा ने दिलाई। उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच लिया। गुरबाज ने 10 गेंद पर 19 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए।
  • छठा ओवर: हार्दिक पंड्या को विराट कोहली ने गेंदबाजी के लिए बुलाया। इस ओवर की पहली गेंद पर गुलबदीन नईब ने चौका लगाया। इसके बाद चौथी गेंद पर गुलबदीन ने फिर से चौका लगाया।
  • चौथा ओवर लेकर जसप्रीत बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने हजरतुल्लाह जजई को आउट कर दिया। जजई 15 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दूल ठाकुर ने उनका कैच लिया।
  • अफगानिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। मोहम्मद शमी ने मोहम्मद शहजाद को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वे चार गेंदों पर खाता खोले बगैर रविचंद्रन अश्विन को कैच थमा बैठे।

T20 World Cup 2021- India vs Afghanistan: भारतीय पारी के अपडेट्स

  • 20वां और पारी का आखिरी ओवर लेकर आए हमीद हसन भी खासे महंगे रहे। ऋषभ पंत ने पहले चौका और फिर छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। पारी के इस आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने 16 रन बनाए।
  • 19वें ओवर में भी हार्दिक पंड्या की आतिशी पारी जारी रही। नवीन उल हक के इस ओवर में हार्दिक ने 2 लंबे छक्के जमाए। इसी के साथ नवीन ने ओवर में 19 रन लुटाए।
  • 18वां ओवर भी अफगानिस्तान के लिए काफी महंगा रहा। हमीन हसन के इस ओवर में हार्दिक पंड्या ने 3 चौके जमाए और ओवर में कुल 15 रन निकाले।
  • 17वें ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। गुलबदीन नायब ने लोकेश राहुल को क्लीन बोल्ड किया। राहुल ने 48 बॉल पर 69 रन की पारी खेली। इसी ओवर की आखिरी दो बॉल पर ऋषभ पंत ने लगातार 2 छक्के भी जमाए। इसी के साथ ओवर में 15 रन बने।
  • 16वां ओवर लेकर आए गुलबदीन नायब ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने लोकेश राहुल और ऋषभ पंत को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और ओवर में सिर्फ 3 रन दिए।
  • 15वें ओवर में लोकेश राहुल ने करीम जनत का चौके से स्वागत किया। इसी ओवर में टीम इंडिया को पहला झटका भी लगा। लंबी हिट लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा कैच आउट हो गए। रोहित ने 47 बॉल पर 74 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- Team India Captain: Rohit Sharma को मिलेगी टी20 के साथ वनडे की कप्तानी! जल्द होगी सिलेक्शन समिति की मीटिंग

  • Highest partnerships for India in T20 WCs
    140 Rohit – Rahul v Afg Abu Dhabi 2021
    136 Sehwag – Gambhir v Eng Durban 2007
    106 Rohit – Kohli v WI Mirpur 2014
    100 Rohit – Kohli v Ban Mirpur 2014

 

  • 14वां ओवर: रोहित शर्मा ने इस ओवर में राशिद खान की गेंद पर हमला किया। उन्होंने लगातार दो छक्के लगाए।
  • 13वां ओवर: इस ओवर में केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है।
  • 12वां ओवर: रोहित शर्मा ने नवीन उल हक की गेंद पर तीन रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने नवीन की गेंद पर छक्का मारकर रोहित के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की।
  • 11वां ओवर: रोहित शर्मा ने गुलबदीन नईब के इस ओवर में एक चौका मारा। फिर भी टीम इंडिया ओवर में छह रन ही बना सकी।
  • 10वां ओवर: राशिद खान के इस ओवर की शुरुआत राहुल ने चौके से की। इस ओवर में भारत को कुल 11 रन मिले। टीम इंडिया ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 85 रन बना लिए हैं।
  • 9वां ओवर: भारत के लिए काफी देर बाद एक अच्छा ओवर सामने आया। शरफुद्दीन अशरफ के गेंदों पर 9 रन बनाए। राहुल ने एक शानदार चौका लगाया।
  • आठवां ओवर: राशिद खान पारी में पहली बार गेंदबाजी करने आए। राहुल ने इस ओवर में चार और रोहित ने दो रन बनाए।
  • सातवां ओवर: रोहित शर्मा और राहुल पिछले कुछ ओवरों से धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने सातवें ओवर में सिर्फ 5 रन बनाए। गुलबदीन नईब ने अच्छी शुरुआत की।
  • छठा ओवर: भारत के लिए ओवर सबसे खराब रहा। हामिद जनात ने कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने एक रन दिए। इस तरह पावरप्ले में भारत ने बिना किसी नुकसान के 53 रन बनाए।
  • पांचवां ओवर: भारत के लिए यह ओवर शानदार रहा। रोहित और राहुल ने मिलकर 17 रन बनाए। रोहित ने इस ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया।
  • चौथा ओवर: पारी शुरू होने के बाद यह पहला ओवर था जिसमें रोहित और राहुल एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके। हामिद जनात ने इस ओवर में सिर्फ चार रन दिए।
  • तीसरा ओवर: नवीन उल हक ने अफगानिस्तान की वापसी कराई। उन्होंने इस ओवर में सात रन दिए। रोहित ने उनकी पांचवीं गेंद पर चौका मारा।
  • दूसरा ओवर: रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दूसरे ओवर में धमाकेदार बैटिंग की। रोहित ने पहले चौका मारा। इसके बाद राहुल ने एक चौका और एक छक्का लगाया।
  • पहला ओवर: रोहित शर्मा ने पहले ओवर में चौका लगातर बेहतर शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए हैं।
  • भारत के ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के उतर चुके हैं। राहुल पहली गेंद का सामना करेंगे। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी गेंदबाजी की शुरुआत की है।

T20 World Cup 2021- IND vs AFG Highlights (India vs Afghanistan): दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Afghanistan (Playing XI): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नईब, शरफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनात, नवीन उल हक, हामिद हसन।

India (Playing XI): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

 

Also Read: India’s White-Ball Captain: Rohit Sharma set to be given both ODI & T20 Captaincy, selection committee meeting soon

खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick