Cricket
IND-L vs WI-L LIVE: वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ मैच से पहले इरफान पठान ने किया जमकर अभ्यास, आज होगी भिड़ंत: Follow LIVE UPDATE

IND-L vs WI-L LIVE: वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ मैच से पहले इरफान पठान ने किया जमकर अभ्यास, आज होगी भिड़ंत: Follow LIVE UPDATE

IND-L vs WI-L LIVE: वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ मैच से पहले इरफान पठान ने किया जमकर अभ्यास, आज होगी भिड़ंत: Follow LIVE UPDATE
IND-L vs WI-L LIVE: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के सीजन 2 में इंडिया लीजेंड्स का सामना आज वेस्टइंडीज लीजेंड्स (IND-L vs WI-L) से होगा। वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई वाली टीम इस सीरीज में ये अपना दूसरा मैच खेलेगी। बता दें कि इस मुकाबले से पहले भारतीय दिग्गाज लगातार अभ्यास कर रहे […]

IND-L vs WI-L LIVE: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के सीजन 2 में इंडिया लीजेंड्स का सामना आज वेस्टइंडीज लीजेंड्स (IND-L vs WI-L) से होगा। वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई वाली टीम इस सीरीज में ये अपना दूसरा मैच खेलेगी। बता दें कि इस मुकाबले से पहले भारतीय दिग्गाज लगातार अभ्यास कर रहे हैं। ताकि उन्हें मैच के दौरान दिक्कतों का सामना न करना पड़े। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

IND-L vs WI-L LIVE: वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ मैच से पहले इरफान पठान ने किया जमकर अभ्यास, आज होगी भिड़ंत: Follow LIVE UPDATE

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो और वीडियो शेयर की है। जिसमें वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में इरफान को गेंदबाजी करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। बता दें कि वेस्टइंडीज लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा और दोनों ही टीमों ने इस सीरीज के अपने अपने पहले मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। ऐसे में इस मुकाबले में भी दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

पिच रिपोर्ट

भारत और वेस्टइंडीज के दिग्गजों के बीच मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक यहां खेले गए मैचों में स्कोर कम ही रहा है। यहां की पिच पर स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि यहां स्पिनर्स को फायदा होगा।

IND-L vs WI-L LIVE:  दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), डेंज़ा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिशमार सैंटोकी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick