Cricket
IND-L vs SA-L: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की मैदान पर वापसी, छोटी सी पारी ने जीता फैंस के दिल: Check Video

IND-L vs SA-L: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की मैदान पर वापसी, छोटी सी पारी ने जीता फैंस के दिल: Check Video

IND-L vs SA-L Live: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की मैदान पर वापसी, छोटी सी पारी ने जीता फैंस के दिल: Check Video
IND-L vs SA-L Live: इंडिया लीजेंड्स (India Legends) आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के (IND-L vs SA-L) पहले मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) से भिड़ रहे हैं। इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। बता दें कि, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में कुल […]

IND-L vs SA-L Live: इंडिया लीजेंड्स (India Legends) आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के (IND-L vs SA-L) पहले मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) से भिड़ रहे हैं। इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। बता दें कि, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में कुल 8 टीमों ने भाग लिया है, जिन्हें 4 शहरों में कुल 23 मुकाबले खेलने हैं। इसमें भाग लेने वाली टीमों में इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स जैसी टीमें शामिल हैं। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

IND-L vs SA-L Live: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की मैदान पर वापसी, छोटी सी पारी ने जीता फैंस के दिल: Check Video

बता दें कि, इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स मुकाबले में भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर ने अपनी छोटी से पारी से सभी का दिल जीत लिया है। इस पारी में उन्होंने पहले जो वह स्टैंड में शॉट खेला करते थे वही खेला। जिसको देखने के बाद फैन्स बेहद खुश नजर आए। विडियो में साफ देखा जा सकता है की सचिन जैसे पहले खेला करते थे वैसे ही आज खेलते नजर आए। सचिन ने इस अपनी इस छोटी सी पारी में 15 गेंदों में 16 रन जड़े। जिसमें 2 चौके शामिल हैं।

IND-L vs SA-L Live: इस मुकाबले में दोनों टीमों की Playing 11

इंडिया लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): सचिन तेंदुलकर (c), नमन ओझा (w), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): हेनरी डेविड्स, मोर्ने वैन विक (डब्ल्यू), अल्विरो पीटरसन, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स (सी), जोहान बोथा, एडी ली, जोहान वैन डेर वाथ, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनटिनी, एंड्रयू पुटिक।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick