Cricket
IND-L vs BAN-L Live Streaming: आज बांग्लादेश लीजेंड्स से होगी इंडिया लीजेंड्स की भिड़ंत, जानें कहां देखें लाइव मैच: Follow LIVE UPDATE

IND-L vs BAN-L Live Streaming: आज बांग्लादेश लीजेंड्स से होगी इंडिया लीजेंड्स की भिड़ंत, जानें कहां देखें लाइव मैच: Follow LIVE UPDATE

IND-L vs BAN-L Live Streaming: 25 सितंबर को बांग्लादेश लीजेंड्स से होगी इंडिया लीजेंड्स की भिड़ंत, जानें कहां देखें लाइव मैच: Follow LIVE UPDATE
IND-L vs BAN-L Live Streaming: रविवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS 2022) में दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स (IND-L vs BAN-L) के बीच भिड़ंत होगी। वहीं इससे पहले वाले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम को बड़े अंतर से […]

IND-L vs BAN-L Live Streaming: रविवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS 2022) में दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स (IND-L vs BAN-L) के बीच भिड़ंत होगी। वहीं इससे पहले वाले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम को बड़े अंतर से हराया था। जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। ऐसे में आइए जानें बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम इंडिया लीजेंड्स (IND-L vs BAN-L LIVE) के बीच होने वाले मुकाबले को लाइव कहां देख सकते हैं। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

IND-L vs BAN-L Live Streaming: 25 सितंबर को बांग्लादेश लीजेंड्स से होगी इंडिया लीजेंड्स की भिड़ंत, जानें कहां देखें लाइव मैच: Follow LIVE UPDATE

मैच डिटेल्स

मैच: इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स – RSWS 2022

दिनांक और समय: 25 सितंबर, शाम 7:30 बजे

स्थान: देहरादून

लाइव स्ट्रीमिंग: वूट

पिच रिपोर्ट

मैच देहरादून में खेला जाएगा। यहां की पिचें सपाट हैं और मैदान ने पीछा करने वाली टीम को सबसे ज्यादा पसंद किया है।

IND-L बनाम BAN-L लाइव स्ट्रीमिंग विवरण

इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18, रिस्टी सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग वूट एप पर उपलब्ध होगी।

IND-L vs BAN-L Live Streaming: दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, राहुल शर्मा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन

बांग्लादेश लीजेंड्स: शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामून उर रशीद, नज़्मुस सादात, धीमान घोष, डोलार महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, महराब हुसैन, इलायस सनी, मोहम्मद नज़ीमुद्दीन, अबुल हसन, तुषार इमरान।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick