Cricket
RSWS 2022 IND-L vs AUS-L Highlights: फाइनल में पहुंची इंडिया लीजेंड्स की टीम, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से हराया: Check Highlights

RSWS 2022 IND-L vs AUS-L Highlights: फाइनल में पहुंची इंडिया लीजेंड्स की टीम, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से हराया: Check Highlights

RSWS 2022 IND-L vs AUS-L Highlights: फाइनल में पहुंची इंडिया लीजेंड्स की टीम, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से हराया: Check Highlights
RSWS 2022 IND-L vs AUS-L Highlights: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS 2022) का पहला सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (IND-L vs AUS-L) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के […]

RSWS 2022 IND-L vs AUS-L Highlights: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS 2022) का पहला सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (IND-L vs AUS-L) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का स्कोर- 171/5 (20 Over)

  • शेन वॉटसन- 30
  • एलेक्स डूलन- 35
  • बेन डंक- 46
  • कैलम फर्ग्यूसन- 10
  • नाथन रियरडन- 5
  • कैमरन व्हाइट- 30*
  • ब्रैड हैडिन- 12*

इंडिया लीजेंड्स का स्कोर- 175/5 (19. 2 Over)

  • नमन ओझा- 90*
  • सचिन तेंदुलकर- 10
  • सुरेश रैना-11
  • युवराज सिंह- 18
  • स्टुअर्ट बिन्नी- 2
  • यूसुफ पठान- 0
  • इरफान पठान- 37*

10 ओवर तक ऐसी थी इंडिया लीजेंड्स की स्थिति

अगर इंडिया लीजेंड्स के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। क्योंकि इंडिया के स्टार बल्लेबाज नमन ओझा लगातार बड़े शॉट खेलकर जीत के अंतर को कम कर रहे थे। इस दौरान इंडिया लीजेंड्स ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे।

पॉवर प्ले में इंडिया लीजेंड्स का प्रदर्शन

अगर पॉवर प्ले में इंडिया लीजेंड्स के प्रदर्शन की बात करें तो, टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे। इस दौरान इंडिया ने पॉवर प्ले के भीतर सचिन तेंदुलकर का गवां दिया था। वह 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की पारी

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के लिए सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज बेन डंक रहे। जिन्होंने अपनी इस पारी में 26 गेंदों पर 46 रन जड़े, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

बारिश के कारण रुका था मुकाबला

17वें ओवर के दौरान अचानक बारिश आजाने के कारण मैच को रोकना पड़ा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 17 ओवर ने 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए थे।

10 ओवर तक ऐसी थी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की स्थिति

अगर ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 1 विकेट खोकर 76 रन बना लिए थे। इस दौरान क्रीज पर एलेक्स डूलन 34 रन बनाकर और बेन डंक 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

पॉवर प्ले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का प्रदर्शन

अगर पॉवर प्ले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के प्रदर्शन की बाद करें तो, इस दौरान टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बना लिए थे। जिसमें शेन वॉटसन 25 रन जबकि एलेक्स डूलन 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टीम की इस तरह की बेहतरीन शुरुआत देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है की टीम बेहद मजबूत स्थिति में है।

टॉस

बता दें कि, इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

दरअसल, इंडिया लीजेंड्स 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हालांकि, सीरीज में इंडिया लीजेंड्स का लीग चरण बारिश के कारण रद्द हो गया था। जिस कारण तीन गेम बिना परिणाम के ही निरस्त हो गए। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स शेन वॉटसन के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया-लीजेंड्स की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगी।

मैच डिटेल्स

मैच: इंडिया लीजेंड्स vs ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स – पहला सेमीफाइनल RSWS 2022

दिन और समय: 29 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे

स्थान: शहीद वीर नारायण स्टेडियम, रायपुर

IND-L vs AUS-L लाइव स्ट्रीमिंग

इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच लीग का पहला सेमी फाइनल मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स18, रिश्ते सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप वूट एप पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।

IND-L vs AUS-L पिच रिपोर्ट

इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया-लीजेंड्स के बीच मुकाबला रायपुर के शहीर वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पिच काफी धीमी मानी जाती है। साथ ही इस पिच पर टी20 मुकाबलों में अमूमन स्कोर 170 तक का ही रहता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों और स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर थोड़ी मदद मिल सकती है।

RSWS 2022 IND-L vs AUS-L Highlights: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडिया लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): नमन ओझा (डब्ल्यू), सचिन तेंदुलकर (सी), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, राहुल शर्मा, मुनाफ पटेल, अभिमन्यु मिथुन

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, कैमरन व्हाइट, ब्रैड हैडिन (डब्ल्यू), ब्राइस मैकगेन, जेसन क्रेजा, डिर्क नानेस, ब्रेट ली

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick