Cricket
IND Beat WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट लेने के बाद Washington Sundar ने कहा- बहुत सी चुनौतियां थी, लेकिन मेरा लक्ष्य खुद को निखारने पर था

IND Beat WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट लेने के बाद Washington Sundar ने कहा- बहुत सी चुनौतियां थी, लेकिन मेरा लक्ष्य खुद को निखारने पर था

IND Beat WI: Washington Sundar ने कहा- बहुत सी चुनौतियां थी, लेकिन मेरा लक्ष्य खुद को निखारने पर था IND vs WI 1st ODI Match, IND vs WI Series
IND Beat WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI Match) में 3 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पिछले पांच महीने से ऊंगली की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे। ये समय उनके लिए काफी कष्टकारी था लेकिन तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि जबरन मिले […]

IND Beat WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI Match) में 3 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पिछले पांच महीने से ऊंगली की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे। ये समय उनके लिए काफी कष्टकारी था लेकिन तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि जबरन मिले इस ब्रेक का इस्तेमाल उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर खुद को निखारने के लिये किया। सुंदर टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके थे लेकिन वनडे सीरीज (IND vs WI Series) से रविचंद्रन अश्विन के औसत फॉर्म और टीम से बाहर किये जाने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 30 रन देकर तीन विकेट झटके।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND Beat WI,(IND vs WI Series): सुंदर (Washington Sundar) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘काफी चुनौतियां थी लेकिन मैं वही कर सकता था जो मेरे हाथ में था। मैं एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर बेहतर होना चाहता था।’’ उन्होंने कहा कि बीते दो साल में उन्हें इतना तो पता चल गाया है कि उनके खेल के रास्ते में कई रोड़े आयेंगे लेकिन उनका सामना करना आपको खुद सीखना होगा।

IND Beat WI: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने के बाद कोरोना संक्रमण के कारण वह दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी चूक गए थे। सुंदर (Washington Sundar) ने कहा, ‘‘मैने पिछले दो साल में समझ लिया है कि चुनौतियां हमेशा रहेंगी लेकिन मुझे उनका सामना करना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप और अगले साल वनडे विश्व कप होना है और उनका फोकस इन दोनों पर रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप खेलने का मौका गंवाना काफी निराशाजनक था लेकिन अगले 15-16 महीने में दो वर्ल्ड कप होने है और मेरा फोकस उन्हीं पर है।’’

IND Beat WI,(IND vs WI Series): पहले वनडे (IND vs WI 1st ODI Match) के बारे में उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी में पावरप्ले के ओवरों में गेंदबाजी का उन्हें फायदा मिला। उन्होंने (Washington Sundar) कहा, ‘‘पिछले कुछ साल से मैं यह कर रहा हूं। अब नयी गेंद से पावरप्ले में गेंद डालने में मजा आ रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी से अलग अलग हालात में गेंदबाजी करने में मदद मिली।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick