Cricket
IND Beat WI: वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया बनी वर्ल्ड नंबर 1 टी20 टीम; कप्तान Rohit Sharma ने कहा- बहुत खुश हूं, हमें जो चाहिए था सब मिला’

IND Beat WI: वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया बनी वर्ल्ड नंबर 1 टी20 टीम; कप्तान Rohit Sharma ने कहा- बहुत खुश हूं, हमें जो चाहिए था सब मिला’

IND Beat WI: वेस्टइंडीज को हराने के बाद Team India बनी वर्ल्ड नंबर 1 टी20 टीम; कप्तान Rohit Sharma ने कहा- बहुत खुश हूं, IND vs WI T20 Series
IND Beat WI: कोलकाता में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20 Series) को भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। सीरीज जीतने के बाद से भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए। उन्होंने रविवार को सीरीज जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम (Team India) […]

IND Beat WI: कोलकाता में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20 Series) को भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। सीरीज जीतने के बाद से भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए। उन्होंने रविवार को सीरीज जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतकर, वह सब कुछ हासिल करने में सफल रही जो वह चाहती थी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

IND Beat WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला (Ind vs Wi 3rd t20) रविवार को कोलकाता के ईडन गॉडर्न्स में खेला गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। भारत ने 17 रन से आखिरी मुकाबला जीतने के साथ ही टी20 सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

सूर्यकुमार यादव ने 65 रनों शानदार पारी खेली इसी के साथ उन्होंने काफई शानदार पारी भी खेली। जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को अंतिम टी20 में 17 रनों से हरा दिया। हर्षल पटेल ने तीन विकेट झटके वहीं, वेंकटेश अय्यर ने दो विकेट लिये।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने आते ही बड़े शॉट लगाए, सूर्यकुमार यादव भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में कैच आउट हुए। लेकिन इससे पहले वह अपना काम कर चुके थे, उन्होंने 31 गेंदों पर 65 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने इस ताबड़तोड़ पारी में 7 छक्के और एक चौका लगाया। इन छक्कों में वो छक्के भी शामिल थे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। यादव के लैप शॉट देखकर स्टेडियम में सभी फैंस काफी खुश हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों पर अपने इंटरनेशनल करियर का चौथा टी20 अर्धशतक लगाया।

IND Beat WI: रोहित (Rohit Sharma) ने मैच के बाद से कहा कि “जो टीम लक्ष्य का पीछा करती है, उसके पास ज्यादा लोग नहीं होते हैं। हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और इस सीरीज में लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे। क्योंकि हमारा मिडिल ऑर्डर काफी नया है। हम इस सीरीज से खुश हैं। हम जो चाहते थे हमें वह सब कुछ मिला। हम समझते हैं कि एक टीम के रूप में हम बहुत छोटे हैं। हम अभी भी एक बहुत अच्छी पीछा करने वाली टीम हैं। लेकिन हमारी टीम में से कई खिलाड़ी अभी मौजूद नहीं है।

आखिरी टी20 मैच में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 91 रनों की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली। अय्यर ने 19 गेंदों पर खेली इस पारी में 2 छक्के और 4 चौके जड़े। अय्यर के साथ सूर्यकुमार यादव भी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे, जिन्होंने 31 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick