Cricket
IND beat NZ: Virat Kohli ने फैन को किया बर्थडे विश, गदगद फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो-Watch Video

IND beat NZ: Virat Kohli ने फैन को किया बर्थडे विश, गदगद फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो-Watch Video

IND beat NZ: Virat Kohli ने फैंन विनेश प्रभु को दिया बेस्ट बर्थडे गिफ्ट India tour of South Africa, IND vs NZ Test series, Vinesh Prabhu
IND beat NZ: जन्मदिन के अवसर पर अपने किसी फेवरेट खिलाड़ी या सेलिब्रिटी से विश मिलना हर इंसान का सपना होता है। ऐसे ही एक इंसान हैं विनेश प्रभु (Vinesh Prabhu) जिन्हें अपने जन्मदिन पर अपने फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से बर्थडे विश मिली। विनेश ने इसका का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर […]

IND beat NZ: जन्मदिन के अवसर पर अपने किसी फेवरेट खिलाड़ी या सेलिब्रिटी से विश मिलना हर इंसान का सपना होता है। ऐसे ही एक इंसान हैं विनेश प्रभु (Vinesh Prabhu) जिन्हें अपने जन्मदिन पर अपने फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से बर्थडे विश मिली। विनेश ने इसका का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (IND vs NZ Test series) में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे (India tour of South Africa) की तैयारी में है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND beat NZ-IND vs NZ Test series: विनेश प्रभु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की। इसमें  भारतीय कप्तान विराट कोहली को टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ होटल की सीढ़ियों से नीचे उतरते देखा जा सकता है। विनेश उस वक्त सीढ़ियों पर खड़े होकर विराट से चिल्लाकर कह रहे होते हैं, ‘इट्स माई बर्थडे टुडे’। विराट जवाब में हाथ हिलाकर विनेश को ‘हैप्पी बर्थडे’ विश करते हैं। अपने पसंदीदा खिलाड़ी से विश पाकर विनेश गदगद हो जाते हैं।

 

IND beat NZ-IND vs NZ Test series: भारत के टेस्ट और वनडे कैप्टन विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में दूसरे मैच में 372 रनों की विराट जीत दर्ज की। आज विराट ने हर फाॅर्मेट में 50 मैच जीत लिए हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। मुंबई टेस्ट की बात करें तो मयंक अग्रवाल ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया दूसरी ओर जयंत यादव ने चार विकेट लेकर भारत को वानखेड़े स्टेडियम में 1-0 से बढ़त दिलाई।

टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन

मुंबई टेस्ट में जीत के साथ भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर आ गया है। अब कोहली एंड कंपनी 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (India tour of South Africa) जाएगी।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

 

 

 

 

Editors pick