IND beat ENG at Lord’s: Rohit Sharma से रिपोर्टर ने पूछा था 15 अगस्त को मिलेगी जीत? लॉर्ड्स फतह के बाद Hitman ने कहा- देर आए दुरुस्त आए; देखें Viral वीडियो
IND beat ENG at Lord’s: Rohit Sharma से रिपोर्टर ने पूछा था 15 अगस्त को मिलेगी जीत? लॉर्ड्स फतह के बाद Hitman…

IND beat ENG at Lord’s: Rohit Sharma से रिपोर्टर ने पूछा था 15 अगस्त को मिलेगी जीत? लॉर्ड्स फतह के बाद Hitman ने कहा- देर आए दुरुस्त आए; देखें Viral वीडियो- टीम इंडिया और इंग्लैड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 151 रन से टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला है। यह वीडियो पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद का है। उस दिन रोहित टीम इंडिया की ओर से प्रेस कॉफ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान जब रोहित से पूछा गया कि अगर भारत 15 अगस्त को (मैच के चौथे दिन) मैच जीत जाता है तो क्या ये ज्यादा खास होगा। उन्होंने सैल्यूट करते हुए कहा, “अगर ये हुआ तो बड़ी बात होगी, बहुत बढ़िया हो जाएगा।” IND beat ENG at Lord’s, Rohit Sharma Viral Video, Rohit Sharma, Rohit Sharma press conference, Ind vs Eng 2nd Test
ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test: लॉर्ड्स के मैदान पर मैच में Virat Kohli ने Rishabh Pant को पहनाया झुमका, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
बता दें, रोहित ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 145 गेंदों में 83 रन बनाए थे। हालांकि, वो लॉर्ड्स के मैदान पर शतक नहीं बना पाए। लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकले थे। वहीं, दूसरी पारी में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। वो 36 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: In this England team, so far only Joe Root looked like scoring a century, says Sachin Tendulkar
रोहित शर्मा और उनके जोरीदार के एल राहुल अब तक सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों टेस्ट मैचों में उन्होंने टीम इंडिया के लिए मजबूत शुरुआत दी है। पूरी सीरीज में टीम मैंनेजमेंट को दोनों खिलाड़ियों से यही उम्मीद होगी। तीसरे टेस्ट मैच में रोहित इस सीरीज का अपना पहला शतक लगाना चाहेंगे। बता दें, टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से खेला जाना है।
IND beat ENG at Lord’s, Rohit Sharma Viral Video, Rohit Sharma, Rohit Sharma press conference, Ind vs Eng 2nd Test