Cricket
IND-A vs SA-A: भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का पहला दिन, SA-A का स्कोर 249/7

IND-A vs SA-A: भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का पहला दिन, SA-A का स्कोर 249/7

IND-A vs SA-A: India A और South Africa A के बीच Third unofficial Test match का पहला दिन, लंच तक SA-A का स्कोर 77/2
India A tour of South Africa-India A:  भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए (IND A vs SA A) के बीच तीन अनऑफिशियल टेस्ट (Third unofficial Test match) मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मैंगौंग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन के मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले का आज पहला दिन है। साउथ अफ्रीका ए (South Africa A) […]

India A tour of South Africa-India A:  भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए (IND A vs SA A) के बीच तीन अनऑफिशियल टेस्ट (Third unofficial Test match) मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मैंगौंग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन के मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले का आज पहला दिन है। साउथ अफ्रीका ए (South Africa A) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। साउथ अफ्रीका ए ने 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए हैं। Migael Pretorius 1 और Marco Jansen 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

पहले दो मुकाबले रहे थे ड्रा
Third unofficial Test match-South Africa A-IND A vs SA A: साउथ अफ्रीका ए ने अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान पीटर मालन (Pieter Malan) 0 रन बनाकर जबकि जुबैर हमजा (Zubayr Hamza) 43 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सरेल इरवी (Sarel Erwee) 75 रन बनाकर जबकि टोनी डी ज़ोरज़ी (Tony de Zorzi) ने 58 रन बनाए। भारत ए के लिए नवदीप सैनी ने 3 और सौरभ कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले सीरीज में खेले गए दो टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे थे। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वह आखिरी मुकाबले में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करें। इस तीसरे मुकाबले के बाद भारत की मुख्य टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी।

ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने दिखाया दम, वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को हराकर बनी दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम

India A tour of South Africa-India A: दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
साउथ अफ्रीका A: सरेल इरवी, पीटर मालन (कप्तान), जुबैर हमजा, टोनी डी ज़ोरज़ी, खाया ज़ोंडो, सिनेथेम्बा केशिले (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, मार्को जेन्सन, मिगेल प्रीटोरियस, प्रेनेलन सुब्रायन, लूथो सिपमला।

इंडिया A : पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, हनुमा विहारी (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक चाहर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, ईशान पोरेल।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick