Cricket
रोहित शर्मा का केपटाउन पिच को लेकर विवादित बयान, बोले, ‘भारत मे पहले दिन ही कहते हैं धूल उड़ रही है’

रोहित शर्मा का केपटाउन पिच को लेकर विवादित बयान, बोले, ‘भारत मे पहले दिन ही कहते हैं धूल उड़ रही है’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केप टाउन पिच को लेकर निशाना साधा है। कप्तान ने कहा है कि भारत में पहले दिन से ही धूल उड़ने की बात कही जाती है।

IND vs SA 2nd Test Cape Town: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा ने पिच पर सवाल खड़े किए हैं। यह मुकाबला मात्र 2 दिन में ही खत्म हो गया। जिसके बाद रोहित का कहना है कि भारत में आकर पहले दिन से ही शिकायत करते हैं, जबकि यहां की पिच पर काफी दरारे थीं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया सीरीज का आखिरी मुकाबला टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मैच बन गया है। मैच महज 1.5 दिन के अंदर 642 गेंदों में ही खत्म हो गया। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान ने विवादित बयान देते हुए पिच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रोहित ने पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को औसत से कम रेटिंग दी गई। मेरा मतलब है कि एक आदमी ने शतक बनाया। मैच रेफरी से यह देखने का आग्रह करें कि जिस देश में यह खेला गया वहां क्या नहीं है। भारत में पहले दिन आप धूल के गुबार और धुल के गुबार की बात करते हैं। यहां दरारें थीं।”

भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच की पिच को आईसीसी ने औसत से नीचे की रेटिंग दी थी। इस मैच में ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा था और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय कप्तान का मानना है कि दूसरे देशों में हर कोई चुनौतियों का सामना करने ही जाता है। उन्होंने भारतीय पिचों की आलोचना करने वालों को जवाब दिया है।

यह भी देखेंः IND vs SA 2nd Test: ‘पिच की क्या रेटिंग है?’ दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट तो भज्जी ने कसा ICC पर तंज

रोहित ने कहा कि “जब तक भारत में हर कोई अपना मुंह बंद रखता है और भारतीय पिचों के बारे में शिकायत नहीं करता, तब तक मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में केाई दिक्कत नहीं है। आप यहां खुद को चुनौती देने आते हैं और जब लोग भारत आते हैं तो यह भी चुनौतीपूर्ण होता है।”

Editors pick