ILT20: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल टी20 लीग में स्टेडियम के बाहर मारा छक्का, गेंद लेकर भागा फैंन- Watch Video
ILT20: इंटरनेशनल क्रिकेट टी20 लीग (International T20 League) में 29 जनवरी को 21वां मैच एमआई अमीरात (MI Emirates) और डेजर्ट वाइपर्स (Desert…

ILT20: इंटरनेशनल क्रिकेट टी20 लीग (International T20 League) में 29 जनवरी को 21वां मैच एमआई अमीरात (MI Emirates) और डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) के बीच शारजाह स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया था। वहीं इस मैच में एमआई अमीरात (MIE) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में कप्तान कीरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 19 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। डैन मूसली (Dan Mousley) ने इस मैच के दौरान मैदान के बाहर एक लंबा छक्का लगाया था जबकि उस गेंद को एक फैंन अपने साथ लेकर चला गया था। ये घटना कैमरे में कैद हो गई है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट टीम टी20 लीग में रविवार को एमआई अमीरात और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मुकाबला खेला गया था। वहीं मैच के दौरान 18वें ओवर में मूसली ने मथीशा पथिराना की गेंद पर छक्का जड़ा था और गेंद मैदान के बार चली गई थी। उसके बाद एक युवा प्रंशसक गेंद को यादगार तौर के लिए लेकर चला गया था उसके बाद उस फैन ने अपने पास से गुजर रही कार को भी गेंद दिखाया था। ये घटना मैच के दौरान कैमरे में कैद हो गई थी और आईएलटी20 ने अपने ट्वीटर पर वीडियो शेयर किया है।
When it’s raining 6️⃣s, There are 2 types of cricket lovers..
— International League T20 (@ILT20Official) January 29, 2023
1. Pick and run 🏃♂️
2. Pick and return
Which category are you?
Book your tickets now : https://t.co/sv2yt8acyL#DPWorldILT20 #ALeagueApart #DVvMIE pic.twitter.com/P0Es01cMz8
वहीं उसी दौरान कप्तान कीरन पोलार्ड ने भी 19वें ओवर में करीब 104 मीटर का छक्का जड़ा था और इस बार भी गेंद मैदान को पार गई थी। हालांकि इस बार फैंन ने गेंद को वापस मैदान में फेक दिया था। ये घटना भी कैमरे में कैद हो गई है। बता दें कि कप्तान कीरन पोलार्ड ने इस मैच में केवल 19 गेंदों में चार काफी बड़े छक्के और इतने ही चौके की मद्द से 50 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। एमआई अमीरात ने इस मैच में 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे और इसके साथ ही अमीरात की तरफ से कुल तीन अर्धशतक लगे थे।
आपको बता दें कि अमीरात के इस बड़े लक्ष्य के बाद डेजर्ट वाइपर केवल 84 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इश दौरान अमीरात की तरफ से अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने तीन विकेट अपने नाम किए थे वहीं इमरान ताहिर और जहूर खान ने अपने खाते में दो-दो विकेट लिए थे। वहीं अमीरात ने इस मुकाबलों को 157 रन स जीत लिया था।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।