‘अगर तुम्हारे सामने आए तो धक्का मारकर जमीन पर गिरा दो’ मुशफिकुर रहीम के घटिया प्लान का VIDEO वायरल
‘अगर तुम्हारे सामने आए तो धक्का मारकर जमीन पर गिरा दो’ मुशफिकुर रहीम के घटिया प्लान का VIDEO वायरल- बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज…

‘अगर तुम्हारे सामने आए तो धक्का मारकर जमीन पर गिरा दो’ मुशफिकुर रहीम के घटिया प्लान का VIDEO वायरल- बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान स्पिनर मेहदी हसन मिराज से ये कहते हुए सुने गए कि वो (श्रीलंका के पथुम निशांका) ‘अगर तुम्हारे सामने आए तो धक्का मारकर जमीन पर गिरा दो’ रहीम के इस कमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रहीम, जिन्होंने 127 गेंदों में 125 रन बनाए, जिससे उनकी टीम को मैच जीतने में मदद मिली। उनके विकेट के पीछे ऐसे बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है।
ये भी पढ़ें- UEFA Europa League Final: विल्लारियल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर अपना पहला खिताब जीता
यहां देखें वीडियो-
#BanvSl pic.twitter.com/W6VNRQGZun
— Rahul ® (@RahulSadhu009) May 26, 2021
रहीम को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया बांग्लादेश ने D/L method से 103 रन से मैच जीत लिया। 247 रनों का पीछा करते हुए, श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। वे 40 ओवरों के बाद केवल 141/9 रन ही बना सके। मैच में मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए।
मैच के बाद की रहीम ने कहा, “टीम के लिए योगदान देना शानदार था, लेकिन मैं आखिरी 11 गेंदों पर तेजी से रन ना बना पाने से निराश था। महमुदुल्लाह ने अच्छी बल्लेबाजी की साथ ही कुछ और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन असली कमाल टीम के गेंदबाजों ने किया। ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें हमे सुधार करना है। हमें निडर होकर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।’
“उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज इस मैच से कुछ सीखेंगे और अगले मैच में बेहतर वापसी करेंगे। यह बल्लेबाजी करने के लिए आसान पिच नहीं है।” बांग्लादेश ने मैच जीतने के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली। उन्होंने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ कोई सीरीज जीती है।