Cricket
ICC WTC Final: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महामुकाबला के लिए टीम इंडिया को बताया जीत का मंत्र

ICC WTC Final: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महामुकाबला के लिए टीम इंडिया को बताया जीत का मंत्र

तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में पहले बल्लेबाजी करना आदर्श स्थिति: सौरव गांगुली
ICC WTC Final: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि पिछले 35 साल की ‘सर्वश्रेष्ठ न्यूजीलैंड’ टीम के खिलाफ भारत को आसमान में बादल छाए होने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए क्योंकि विदेशी दौरों पर ऐसा करना टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है. पूर्व […]

ICC WTC Final: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि पिछले 35 साल की ‘सर्वश्रेष्ठ न्यूजीलैंड’ टीम के खिलाफ भारत को आसमान में बादल छाए होने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए क्योंकि विदेशी दौरों पर ऐसा करना टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है.

पूर्व स्टार बल्लेबाज गांगुली को उम्मीद है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) ट्रॉफी जीतेगी लेकिन केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम की गहराई और स्तर को देखते हुए ऐसा करना आसान नहीं होगा.

गांगुली ने कहा, “अगर आप रिकॉर्ड देखोगे और भारत के विदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर) तो पता चलेगा कि हमने हमेशा मैच तभी जीते हैं जब पहले बल्लेबाजी की है. यह आपकी पसंद है कि आप प्रतिकूल हालात में शुरुआत में ही दबाव का सामना करना चाहते हो या चौथी पारी का इंतजार करना चाहते हो.”

उन्होंने कहा, “2002 में लीड्स में देखो या 2018 में दक्षिण अफ्रीका, हमने गेंदबाजी के अनुकूल हालात में पहले बल्लेबाजी की, शुरुआती दबाव का सामना किया, रन बनाए और इसी तरह मैच जीता जाता है.”

गांगुली ने कहा, “यहां तक कि मार्क टेलर या स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीमों ने भी तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में बामुश्किल ही पहले क्षेत्ररक्षण किया होगा. शायद कभी कभार जब विकेट में नमी हो.”

गांगुली ने कहा कि न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नई गेंद के तेज गेंदबाजी आक्रमण को विफल करना रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बड़ी जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा, “रोहित और शुभमन को अच्छी शुरुआत देने की जरूरत हैं. उन्हें कम से कम 20 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी जिससे चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को उनके ओर से तैयार मंच पर काम करने में मदद मिलेगी.”

गांगुली ने विलियमसन और टिम साउदी के बिना भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने के लिए न्यूजीलैंड की सराहना की.

उन्होंने कहा, “यह पिछले 30 से 35 साल की न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ टीम है. उन्होंने इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया. उनका मनोबल बढ़ा हुआ है. भारत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं.”

गांगुली ने कहा, “यह सिर्फ जीत नहीं है बल्कि यह है कि वे टीम के रूप में कितना मजबूत लग रहे हैं. उन्होंने विलियमसन, साउथी और जेमीसन के बिना जीत दर्ज की. मुझे नया खिलाड़ी विल यंग भी पसंद आया. उसने बर्मिंघम में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के खिलाफ अच्छी पारी खेली. भारत को लय में आने में समय लगेगा क्योंकि उसने काफी मैच नहीं खेले हैं लेकिन यह अच्छा मुकाबला होगा.”

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – WTC finals LIVE: World Test Championship final के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान

Editors pick