Cricket
ICC WTC Finals: मोहम्मद शमी का दो टूक ऐलान, ‘भारतीय तेज तिकड़ी बोल्ट, साउथी और वैगनर से बेहतर’

ICC WTC Finals: मोहम्मद शमी का दो टूक ऐलान, ‘भारतीय तेज तिकड़ी बोल्ट, साउथी और वैगनर से बेहतर’

ICC WTC Finals: शमी का दो टूक ऐलान, ‘भारतीय पेस तिकड़ी न्यूजीलैंड से बेहतर’
ICC WTC Finals – भारत बनाम न्यूजीलैंड: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. इस मेगा फाइनल से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ये साफ ऐलान कर दिया है कि भारतीय गेंदबाजी इकाई न्यूजीलैंड की तेज तिकड़ी- ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैगनर से बेहतर है. ICC […]

ICC WTC Finals – भारत बनाम न्यूजीलैंड: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. इस मेगा फाइनल से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ये साफ ऐलान कर दिया है कि भारतीय गेंदबाजी इकाई न्यूजीलैंड की तेज तिकड़ी- ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैगनर से बेहतर है.

ICC WTC Finals – भारत बनाम न्यूजीलैंड: मोहम्मद शमी का दावा है कि भारत की तिकड़ी बोल्ट, साउथी और वैगनर से बेहतर है

शमी ने स्पोर्ट्स टॉक को बताया, “जाहिर है, हम (बोल्ट, साउथी और वैगनर से बेहतर) हैं. जब हम टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, भले ही किसी का दिन खराब हो, दूसरे गेंदबाज आगे आते हैं. जब कोई मायूस होता है, तो हम उस टीम मेट को चुनना और टीम को एक इकाई के रूप में आगे ले जाना सुनिश्चित करते हैं. हम उसे भी खुश करने की कोशिश करते हैं.”

“यदि आप हमारे रिकॉर्ड देखते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं. फैंस रातों रात फैंस नहीं बनते; वे पूरा इतिहास जानते हैं. अपनी तेज गेंदबाजी तिकड़ी इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को बनाने के लिए हमने काफी होमवर्क किया है.”

ICC WTC Finals – भारत बनाम न्यूजीलैंड: उल्लेखनीय है कि भारत को नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर है और तीनों तेज गेंदबाजों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. न्यूजीलैंड को टेस्ट मैचों की रैंकिंग तालिका में दूसरे स्थान पर रखा गया है.

भारत के इस अनुभवी तेज गेंदबाज को लगता है कि टॉप टीमों ने आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि साउथेम्प्टन में स्थितियां भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए समान होंगी.

शमी ने कहा, “शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं और मैच इंग्लैंड में है. किसी भी टीम के लिए परिस्थितियां एकतरफा नहीं होंगी. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मैच होगा, दोनों टीमें संतुलित और ठोस हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम कोई कसर छोड़ेगी.”

ICC WTC Finals – भारत बनाम न्यूजीलैंड: मोहम्मद शमी का दावा है कि भारत की तिकड़ी बोल्ट, साउथी और वैगनर से बेहतर है

भारतीय पेस तिकड़ी बनाम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज (आंकड़े)

भारत

मोहम्मद शमी- 50 टेस्ट, 180 विकेट

इशांत शर्मा- 101 टेस्ट, 303 विकेट

जसप्रीत बुमराह- 19 टेस्ट, 83 विकेट

न्यूजीलैंड

ट्रेंट बोल्ट- 71 टेस्ट, 281 विकेट

टिम साउदी- 77 टेस्ट, 302 विकेट

नील वैगनर- 51 टेस्ट, 219 विकेट

ये भी पढ़ें – WTC Final से पहले चेतेश्वर पुजारा की हुंकार, कहा- भारत किसी भी टीम को कहीं पर भी हरा सकती है

Editors pick