Cricket
WTC Final LIVE: WATCH- विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल, ICC ने इस शानदार वीडियो के जरिए बांधे तारीफों के पुल

WTC Final LIVE: WATCH- विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल, ICC ने इस शानदार वीडियो के जरिए बांधे तारीफों के पुल

WTC Final LIVE: WATCH- विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल, ICC ने इस शानदार वीडियो के जरिए बांधे तारीफों के पुल
WTC Final LIVE: WATCH- विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल, ICC ने इस शानदार वीडियो के जरिए बांधे तारीफों के पुल- भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथेम्पटन में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 217 रन ही […]

WTC Final LIVE: WATCH- विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल, ICC ने इस शानदार वीडियो के जरिए बांधे तारीफों के पुल- भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथेम्पटन में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 217 रन ही बना सकी हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं.

जब विराट कोहली (Virat Kohli) साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की तीसरे दिन की सुबह क्रीज पर आए तो कोहली को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किए हुए 10 साल पूरे हो गए थे.

उन दो पारियों के बीच के दशक ने इस अद्भुत बल्लेबाज को अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक के रूप में प्रतिष्ठा स्थापित करते देखा है. विराट कोहली ने भले ही साउथेम्प्टन में रविवार को अपने स्कोर में कोई रन नहीं जोड़ा हो और दस साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ चार रन बनाए हो फिर भी ये दोनों पारियों उनके दशक की मेहनत को नहीं दिखाती, इस दौरान उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 52.31 की औसत से 7534 रन बनाए हैं. उस समय कोहली के 27 शतकों से ज्यादा किसी ने नहीं बनाए, जिसमें से उनके 14 शतक घर से बाहर आए.

32 वर्षीय का ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों में औसत 50 से अधिक है, जबकि घरेलू सरजमीं पर 43 टेस्ट में उनका रिकॉर्ड उल्लेखनीय है, उन्होंने 64.31 की औसत से 3730 रन बनाए. विराट कोहली ( Virat Kohli) ने बांग्लादेश (जहां उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है) को छोड़कर हर टेस्ट खेलने वाले देश में और उनके खिलाफ शतक बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- WTC Final Live: विराट कोहली का शतक का सूखा जारी, काइल जैमीसन ने किया शानदार तरीके से आउट

उन्हें ICC मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड के कप्तान के रूप में भी नामित किया गया था और 2020 में ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द डिकेड के लिए सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था. नई दिल्ली के युवा खिलाड़ी ने 2014 में भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी संभाली और साउथेम्प्टन में 61वीं बार कप्तान के रूप में मैदान में उतरकर अब टेस्ट इतिहास में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में भारत की कप्तानी करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है.

कोहली ने इस साल की शुरुआत में मार्क निकोलस से कहा, “भारत के लिए खेलना मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.” “यह मेरे लिए 1.4 बिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व करने का एक मौका है. यह मेरे लिए लोगों को प्रेरित करने का एक मौका है, जो हम मैदान पर करते हैं, मैं एक व्यक्ति के रूप में मैदान पर क्या कर सकता हूं, और यही मेरी प्रेरणा शक्ति है.

 

 

Editors pick