Cricket
ICC WTC Final : न्यूजीलैंड के पेस अटैक Trent Boult और Tim Southee के बीच हुई दिलचस्प प्रतियोगिता, देखें VIDEO

ICC WTC Final : न्यूजीलैंड के पेस अटैक Trent Boult और Tim Southee के बीच हुई दिलचस्प प्रतियोगिता, देखें VIDEO

कीवी पेस अटैक Trent Boult और Tim Southee के बीच हुई दिलचस्प प्रतियोगिता
ICC WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेला जाना है. इस महामुकाबले को 18 जून से शुरू होना था लेकिन साउथहैम्टन में लगातार बारिश की वजह से निर्धारित पहले दिन खेल शुरू नहीं हो सका, टॉस भी नहीं हो सका. भारतीय टीम ने अपने […]

ICC WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेला जाना है. इस महामुकाबले को 18 जून से शुरू होना था लेकिन साउथहैम्टन में लगातार बारिश की वजह से निर्धारित पहले दिन खेल शुरू नहीं हो सका, टॉस भी नहीं हो सका.

भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान पहले ही कर दिया था लेकिन कीवी टीम की ओर से ये ऐलान होना बाकी है. इस बीच आईसीसी ने अपने Twitter हैंडल पर दो प्रमुख कीवी गेंदबाजों के बीच कॉन्टेस्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और टिम साउथी (Tim Southee) पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे हैं.

पहला सवाल – तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच किसने खेले हैं?
जवाब: ट्रेंट बोल्ट 0 – 1 टिम साउथी, साउथी ने कुल 304 मैच खेले हैं. Test -78, ODI -143, T20I – 83

दूसरा सवाल – सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट किसके पास है?
जवाब: ट्रेंट बोल्ट 0 – 2 टिम साउथी, साउथी ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 309 विकेट लिए हैं.

तीसरा सवाल – टेस्ट क्रिकेट में किसका गेंदबाजी एवरेज बेहतर है?
जवाब: ट्रेंट बोल्ट 1 – 2 टिम साउदी, बोल्ट का टेस्ट में 27.85 का गेंदबाजी औसत है.

चौथा सवाल – सबसे ज्यादा नॉट आउट किसके पास है?
जवाब: ट्रेंट बोल्ट 2 – 2 टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट के पास सबसे ज्यादा नॉट आउट है.

पांचवा सवाल – किसके पास दोनों पारियों को मिलाकर बेहतर गेंदबाजी आंकड़ा है?
जवाब: ट्रेंट बोल्ट 3 – 2 टिम साउदी, बोल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे.

6वा सवाल – बल्लेबाजी के लिए ऊपर कौन आता है?
जवाब: ट्रेंट बोल्ट 3 – 3 टिम साउथी, साउथी न्यूजीलैंड के लिए आम तौर पर 8वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं, जबकि बोल्ट 10वे या 11वे स्थान पर.

इसी तरह इन दोनों गेंदबाजों ने किए सवालों के दिलचस्प जवाब दिए. सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.

ये भी पढ़ें – ICC WTC Final Live – IND vs NZ Day 2 LIVE Updates और साउथेम्प्टन में दूसरे दिन के मौसम का हाल

Editors pick