जून महीने का क्रिकेट कैलेंडर, WTC फाइनल, भारतीय महिला का ऐतिहासिक मैच, और जानिए पूरा शेड्यूल
जून महीने का क्रिकेट कैलेंडर, WTC फाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड, और बहुत कुछ: क्रिकेट फैंस के लिए जून का महीना शानदार रहने…

जून महीने का क्रिकेट कैलेंडर, WTC फाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड, और बहुत कुछ: क्रिकेट फैंस के लिए जून का महीना शानदार रहने वाला है, वहीं क्रिकेट जगत में जून का महीना ऐतिहासिक होने वाला है. इस महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस महीने में महिला क्रिकेट टीम ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलेगी. इसी महीने में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी. टी20 लीग के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैच इसी महीने खेले जाएंगे, इसके लिए प्लेयर्स दुबई पहुंच चुके हैं. चलिए जानते हैं कि जून के ऐतिहासिक महीने में कौन कौन से क्रिकेट सीरीज खेली जानी है, और इसका शेड्यूल क्या है.
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा.
शेड्यूल – 18 से 22 जून, 2021
स्थल – सॉउथैंप्टन
- भारत बनाम इंग्लैंड (महिला) टेस्ट, वनडे सीरीज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए भी ये महीना ऐतिहासिक होने वाला है, इस महीने भारतीय टीम 7 साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, इसके बाद टीम इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे मैच की सीरीज खेलेगी.
भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड
फॉर्मेट – टेस्ट मैच
तारीख – 16 से 20 जून
समय – 3:30 PM (भारतीय समयनुसार)
भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड
फॉर्मेट – वनडे
पहला वनडे, 27 जून
समय- 3:30 PM (भारतीय समयनुसार)
दूसरा वनडे, 30 जून
समय- 3:30 PM (भारतीय समयनुसार)
भारत के अलावा कई देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए जून का महीना व्यस्त होने वाला है. पहले बात करते हैं साउथ अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज की.
- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
पहला टेस्ट, 2 से 6 जून
समय – 3:30 PM (भारतीय समयनुसार)
दूसरा टेस्ट, 10 से 14 जून
समय – 3:30 PM (भारतीय समयनुसार)
- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज
पहला टेस्ट, 10 से 15 जून
समय – 7:30 (भारतीय समयनुसार)
दूसरा टेस्ट, 18 से 23 जून
समय – 7:30 (भारतीय समयनुसार)
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज
पहला टी20, 26 जून
समय 11:30 (भारतीय समयनुसार)
दूसरा टी20, 27 जून
समय 11:30 (भारतीय समयनुसार)
तीसरा टी20, 29 जून
समय 11:30 (भारतीय समयनुसार)