Cricket
ICC WTC Final: 144 साल बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट को मिलेगा विश्व चैंपियन, बादशाहत के लिये कोहली और विलियमसन की टीमों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर

ICC WTC Final: 144 साल बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट को मिलेगा विश्व चैंपियन, बादशाहत के लिये कोहली और विलियमसन की टीमों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर

ICC WTC Final: 144 साल बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट को मिलेगा विश्व चैंपियन, बादशाहत के लिये कोहली और विलियमसन की टीमों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर
ICC WTC Final: 144 साल बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट को मिलेगा विश्व चैंपियन, बादशाहत के लिये कोहली और विलियमसन की टीमों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर- करोड़ों प्रशंसको की अपेक्षाओं के साथ भारतीय टीम पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शुक्रवार को न्यूजीलैंड टीम के सामने उतरेगी, तो टेस्ट क्रिकेट […]

ICC WTC Final: 144 साल बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट को मिलेगा विश्व चैंपियन, बादशाहत के लिये कोहली और विलियमसन की टीमों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर- करोड़ों प्रशंसको की अपेक्षाओं के साथ भारतीय टीम पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शुक्रवार को न्यूजीलैंड टीम के सामने उतरेगी, तो टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत के साथ इतिहास में नाम दर्ज कराने को आतुर विराट कोहली की ‘आक्रामकता’ का सामना केन विलियमसन की ‘कूल कप्तानी’ से होगा.

क्रिकेटरों के लिये सर्वोपरि माने जाने के बावजूद पांच दिनी क्रिकेट को 144 साल के गौरवशाली इतिहास के बाद दर्शकों का ध्यान खींचने के लिये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) शुरू करनी पड़ी.

विराट कोहली की नजरें खिताब हासिल करने पर

ICC WTC Final: जहां तक कोहली का सवाल है तो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने के बावजूद वह कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाये हैं. बतौर कप्तान उन्होंने अपना लोहा मनवाया है हालांकि महेंद्र सिंह धोनी से तुलना उनके लिये आसान नहीं रही है. कोहली को एक अदद खिताब की जरूरत है. हर कप्तान को होती है लेकिन भारतीय कप्तान को सबसे ज्यादा है.

भारत में सफलता का पैमाना खिताब माना जाता है और विश्व कप दिलाकर जिस तरह का सम्मान और प्यार धोनी को मिला, उसकी कमी कोहली को जरूर खल रही होगी. वह इस फाइनल के जरिये उस कमी को दूर करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: IND vs NZ WTC फाइनल मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा

वे क्रिकेट के ‘भद्रजन’ हैं जो अपने खेल और आचरण से दिल जीतते आये हैं. विश्व कप फाइनल के बाद तो शायद ही कोई क्रिकेटप्रेमी होगा जो उनका मुरीद नहीं हो.

भारतीय टीम की चुनौती उनके लिये आसान नहीं होगी. जीतने वाली टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप गदा के साथ 16 लाख डॉलर ईनामी राशि के तौर पर मिलेंगे .

ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो विश्व कप नहीं जीत सके और उनके लिये यह फाइनल विश्व कप से कम नहीं होगा. चेतेश्वर पुजारा अपने शरीर पर नील वेगनेर की शॉर्ट गेंदों को झेलने के लिये तैयार होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बाद अजिंक्य रहाणे का कद बढा है और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे.

रविचंद्रन अश्विन सीमित ओवरों का विश्व कप शायद नहीं खेल पाये लिहाजा इस मैच में अपनी कैरम बॉल या स्लाइडर से विलियमसन, रोस टेलर या हेनरी निकोल्स को परेशान करना चाहेंगे.

ICC WTC Final: चौदह साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे भारत के सबसे अनुभवी टेस्ट क्रिकेटर ईशांत शर्मा विश्व चैम्पियनशिप जीतने को आतुर होंगे. कागजों पर दोनों टीमें बराबरी की लग रही है लेकिन सीम और स्विंग की मददगार परिस्थितियों में कीवी गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं और इंग्लैंड ने हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में यह अनुभव किया.

फाइनल मैच का अपना ही दबाव होता है और पारी की शुरूआत करने जा रहे रोहित शर्मा या शुभमन गिल से बेहतर इसे कौन समझ सकता है. दोनों को टिम साउदी और बोल्ट की नयी गेंद का सामना करना होगा.

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: विराट कोहली के सामने दो बड़ी चुनौती, क्या पहली ICC trophy और 20 महीनों में पहला शतक अपने नाम कर पाएंगे?

ICC WTC Final : भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेली हैं जहां न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन बार भारतीय टीम अपनी पारी में 200 रन के आंकड़ें को भी नहीं छू सकी थी. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम कहीं न कहीं उस सीरीज में मिली करारी जीत को भी दिमाग में लिए होगी. इंग्लैंड की सरजमीं पर न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड और हाल के प्रदर्शनों पर नजर डालें तो फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी जरुर है.

भारत का न्यूजीलैंड दौरा

पहला टेस्ट
IND 165 & 191
NZ 348 & 9/0
New Zealand won by 10 wkts

दूसरा टेस्ट
IND 242 & 124
NZ 235 & 132/3
New Zealand won by 7 wkts

IND vs NZ टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इ्रशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, हनुमा विहारी, रिधिमान साहा ।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, कोलिन डि ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, विल यंग ।

अंपायर : रिचर्ड एलिंगवर्थ, माइकल गॉ

मैच रैफरी : क्रिस ब्रॉड

मैच का समय : दोपहर 3:30 से

Editors pick