Cricket
ICC WTC Final: बतौर क्रिकेटर अंतिम बार मैदान पर उतरे Bj Wattling को Virat Kohli कुछ इस तरह दी बधाई, Video Viral

ICC WTC Final: बतौर क्रिकेटर अंतिम बार मैदान पर उतरे Bj Wattling को Virat Kohli कुछ इस तरह दी बधाई, Video Viral

ICC WTC Final: क्रिकेट में अंतिम बार मैदान पर उतरे bj wattling को Virat Kohli कुछ इस तरह दी बधाई, Video Viral
ICC WTC Final: बतौर क्रिकेटर अंतिम बार मैदान पर उतरे Bj Wattling को Virat Kohli कुछ इस तरह दी बधाई, Video Viral: बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) का छठा और अंतिम दिन है, भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (India vs New Zealand) टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मुकाबले […]

ICC WTC Final: बतौर क्रिकेटर अंतिम बार मैदान पर उतरे Bj Wattling को Virat Kohli कुछ इस तरह दी बधाई, Video Viral: बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) का छठा और अंतिम दिन है, भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (India vs New Zealand) टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मुकाबले में आमने सामने है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (Bj Watling) का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप फाइनल फेयरवेल मैच है, बुधवार को बतौर क्रिकेटर बीजे वाटलिंग के अंतिम बार क्रिकेट मैदान पर उतरे. छठे दिन की शुरुआत करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मैदान पर आए, और कप्तान कोहली ने सबसे पहले बीजे वाटलिंग को उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी.

अंतिम मैच खेल रहे बीजे वाटलिंग को विराट कोहली ने दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड विकेट कीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग को आते ही सबसे पहले उनके क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी, विराट ने उनसे हाथ मिलाया और उन्हें बधाई दी. बीजे वाटलिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपना अंतिम मैच खेल रहे हैं, इसको लेकर उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि ये फाइनल उनका फेयरवेल मैच होगा.

यह भी पढ़ें- Test All Rounder Rankings: Ravindra Jadeja बने दुनिया के नंबर 1 आल राउंडर, डिकॉक टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल

बीजे वाटलिंग क्रिकेट करियर

बीजे वाटलिंग ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 75 टेस्ट मैच खेले हैं. पाकिस्तान के विरुद्ध 2009 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बीजे वाटलिंग का टेस्ट करियर में सर्वाधिक स्कोर 205 रन है. इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के लिए 28 वनडे और 5 टी20 मुकाबले भी खेले हैं.

Editors pick