Cricket
ICC WTC Final: भारत की हार के वो बड़े कारण जिसकी वजह से विश्व विजेता नहीं बन पाई विराट सेना

ICC WTC Final: भारत की हार के वो बड़े कारण जिसकी वजह से विश्व विजेता नहीं बन पाई विराट सेना

ICC WTC Final: भारत की हार के वो बड़े कारण जिसकी वजह से विश्व विजेता नहीं बन पाई विराट सेना
ICC WTC Final: भारत की हार के वो बड़े कारण जिसकी वजह से विश्व विजेता नहीं बन पाई विराट सेना- भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को करारी हार मिली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात्र […]

ICC WTC Final: भारत की हार के वो बड़े कारण जिसकी वजह से विश्व विजेता नहीं बन पाई विराट सेना- भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को करारी हार मिली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात्र 139 रन का लक्ष्य दिया था। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से रॉस टेलर और केन विलियमसन की शानदार साझेदारी ने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: न्यूजीलैंड ने ऐसे मनाया विश्व विजेता बनने का जश्न, देखें ड्रेसिंग रूम का शानदार VIDEO

WTC Final- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल को मयंक अग्रवाज और के एल राहुल से पहले टीम इंडिया में तरजीह दी गई और दोनों को फाइनल के लिए सलामी बल्लेबाज बनाया गया। पहली पारी में दोनों मैदान पर टिके भी। लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। रोहित 68 गेंद खेले पूरी तरह सेट हुए और 34 रन पर चलते बने। वहीं, शुभमन का खराब फ्रॉर्म जारी रहा और वो 28 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में रोहित ने 82 गेंद तक नजरें जमाई रखी। लेकिन एक बार फिर वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 30 रन पर आउट हो गए। गिल सिर्फ 8 रन बनाकर ही चलते बने। दोनों पारी में सलामी बल्लेबाजों की खराब शुरूआत के बाद मध्यक्रम पर दबाव बना।

जसप्रीत बुमराह का खराब प्रदर्शन

एक तरफ पूरे मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। वहीं, भारत के सबसे शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी साधारण नजर आई। उनको पूरे मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। बुमराह दो गेंद अच्छी फेकते फिर वो कभी बेहद शॉर्ट पिच गेंद करते, कभी उनकी गेंद लेग स्टंप के बाहर चली जाती फिर कभी ऑफ स्टंप के बाहर। पूरे मैच में उनका आत्मविश्वास एकदम खोया रहा। भारतीय टीम को इससे बहुत घाटा हुआ। ये भी टीम के हार का बड़ा कारण साबित हुई।

न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज का कमाल 

पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए। इसके साथ ही उनकी टीम को 32 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। 162 रन पर भारतीय गेंदबाजों ने 6 विकेट गिराने में कामयाब रहे। लेकिन इसके बाद काइल जैमीसन और साउदी ने उपयोगी पारी खेली। साउदी ने इशांत को लांग ऑन पर शानदार छक्का भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने जडेजा को भी छक्का जड़ा। भारत 210 तक न्यूजीलैंड को ऑल आउट कर सकता था। इसके साथ ही पुजारा, रहाणे और कोहली (virat kohli) की खराब फ्रॉर्म भी हार का बड़ा कारण रही।

Editors pick