Cricket
ICC WTC Final, Southampton Cricket Pitch: जानें कैसी होगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पिच

ICC WTC Final, Southampton Cricket Pitch: जानें कैसी होगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पिच

ICC WTC Final, Southampton Cricket Pitch: जानें कैसी होगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पिच
 ICC WTC Final, Southampton Cricket Pitch: जानें कैसी होगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पिच- भारत और न्यूजीलैंड (india vs new zealand) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) के फाइनल में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। दोनों के बीच मुकाबला 18 जून से शुरू होने वाला है। भारतीय टीम इंट्रा स्क्वाड […]

 ICC WTC Final, Southampton Cricket Pitch: जानें कैसी होगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पिच- भारत और न्यूजीलैंड (india vs new zealand) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) के फाइनल में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। दोनों के बीच मुकाबला 18 जून से शुरू होने वाला है। भारतीय टीम इंट्रा स्क्वाड मैच खेलकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया तो न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर अपनी तैयारियों के पूर्ण होने का परिचय दिया। इसको लेकर क्रिकेट पंडितों ने कई भविष्यवाणियां की है। पिच को लेकर अनुभवी क्रिकेटर्स मानते हैं की न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को यहां अधिक मदद मिलेगी और न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- ENG W vs IND W 1st Test LIVE: भारत में England Women vs India Women का पहला टेस्ट Live Streaming कैसे देखें, जानें मैच के बारे में सबकुछ

 ICC World Test Championship- कुछ दिन पहले पिच को लेकर द रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर साइमन ली ने बताया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पिच का बर्ताव कैसा रहेगा, यहां स्पिन और तेज गेंदबाजों को कब और कैसे मदद मिलेगी।

Southampton Cricket Pitch- पिच क्यूरेटर साइमन ली ने पिच को लेकर खुलासा किया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जिस तरह की पिच तैयार की गई है, उसमें पिच तेज गेंदबाज को मदद करेगी, गेंदों में उछाल देखने को मिलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप मैच के दौरान बारिश की संभावना भी रहेगी, इन स्थिति में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- India Squad for ICC WTC final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, देखें पूरी टीम

(india vs new zealand)- पिच क्यूरेटर ने आगे कहा, तेज पिच टेस्ट क्रिकेट मैच को रोमांचक बनाती है. मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, और मैं ऐसी पिच बनाना चाहता हूं जहाँ क्रिकेट प्रेमियों को हर गेंद देखने में मजा आए, इससे बल्लेबाजी में क्लास आती है, शानदार गेंदबाजी और ओवर बीतते हैं। एक मेडेन ओवर भी रोमांचक हो सकता है अगर उसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अपनी स्किल को दर्शा पाए।

Southampton Cricket Pitch- उन्होंने आगे कहा था कि अगर शुरुआत के 4 दिनों में बारिश नहीं होती है तो ऐसे में विकेट सूखा होगा और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी, गेंद टर्न होगी। विराट कोहली 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं, रविचंद्रनअश्विन मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. बेशक यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन स्पिन गेंदबाजों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

(WTC final)- 2018 में हुए इंग्लैंड भारत टेस्ट मैच की बात करें तो यहां स्पिनर का बोलबाला रहा था, इंग्लिश स्पिनर मोईन अली ने 9 विकेट चटकाए थे तो रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट हासिल किए थे। पिच क्यूरेटर ने आगे कहा, फोरकास्ट ठीक लग रहा है, यहां गीली पिच बहुत जल्दी सूख जाती है, यहां स्पिनर गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।

India Squad for ICC WTC final- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

Editors pick