Cricket
ICC WTC Final : जानिए इंग्लैंड की सरजमीं पर Team India और New Zealand की टीम में से किसका रिकॉर्ड है बेहतर

ICC WTC Final : जानिए इंग्लैंड की सरजमीं पर Team India और New Zealand की टीम में से किसका रिकॉर्ड है बेहतर

ICC WTC Final: जानिए इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत और न्यूजीलैंड की टीम में से किसका रिकॉर्ड है बेहतर
ICC WTC Final : जानिए इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत और न्यूजीलैंड की टीम में से किसका रिकॉर्ड है बेहतर- भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को शुरू होने में चंद घंटे बचे हुए हैं. भारतीय टीम इस चैंपियनशिप के फाइनल तक […]

ICC WTC Final : जानिए इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत और न्यूजीलैंड की टीम में से किसका रिकॉर्ड है बेहतर- भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को शुरू होने में चंद घंटे बचे हुए हैं. भारतीय टीम इस चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने के लिए 6 टीमों से भिड़ी है. इस दौरान टीम को सिर्फ एक सीरीज गंवानी पड़ी थी और बाकी के पांच सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीती थी.

वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 5 सीरीज खेली थी जिसमें उन्हें एक सीरीज के तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सभी मुकाबले जीतते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं मैच के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा ऐसे में मैच कौन जीतेगा इसकी भविष्यवाणी शुरू हो गई. कुछ लोग भारत को विजेता बता रहे हैं तो कुछ न्यूजीलैंड के ट्रॉफी जीतने के पक्ष में हैं. ऐसे में तीन प्वाइंट्स के जरिए हम आपको बताएंगे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में किस टीम का पलड़ा भारी है.

ICC WTC Final : 1- इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें ट्रॉफी जीतने के बराबर की हकदार दिख रही हैं लेकिन आंकड़ों पर नजर डाले तो न्यूजीलैंड की टीम के रिकॉर्ड इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम से बेहतर हैं. दोनों टीमों के पिछले तीन इंग्लैंड दौरों की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने 2013 में इंग्लैंड का दौरा किया था जहां टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. साल 2015 में सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. वहीं साल 2021 में न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज जीती.

न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा- (2013-2021)
2013 – ENG 2-0 NZ
2015 – ENG 1-1 NZ
2021- ENG 0-1 NZ

वहीं भारतीय टीम ने साल 2011 में चार मैचों की सीरीज 4-0 से गंवाई थी. साल 2014 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने तीन और भारत ने 1 जीता और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. साल 2018 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत का इंग्लैंड दौरा- (2011-2018)
2011 – ENG 4-0 IND
2014 – ENG 3-1 IND
2018- ENG 4-1 IND

ICC WTC Final : 2- न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है और इस जीत के साथ टीम का आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने इंग्लैंड सीरीज में काफी प्रभावित किया है. डेवोन कॉनवे, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में एक अलग फॉर्म में नजर आए. न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे इस सीरीज में 306 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. टिम साउदी और नील वैंगनर ने सात-सात विकेट झटके थे.

वहीं भारतीय टेस्ट टीम ने अपने आखिरी मैच मार्च महीने के शुरुआत में खेला था. जिसके बाद लगभग चार महीने बाद भारतीय टीम सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने उतरेगी. खेल से जुड़े दिग्गजों की माने तो न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज का फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जरुर मिलेगा.

सचिन तेंदुलकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “यह बिना किसी संदेह के, इसे देखने का एक और तरीका है. न्यूजीलैंड के पास वह मामूली बढ़त होगी क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेले हैं, जबकि भारत के पास आपस में खेलने के अलावा अभ्यास मैच नहीं हैं.”

ICC WTC Final : 3- भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेली हैं जहां न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन बार भारतीय टीम अपनी पारी में 200 रन के आंकड़ें को भी नहीं छू सकी थी. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम कहीं न कहीं उस सीरीज में मिली करारी जीत को भी दिमाग में लिए होगी. इंग्लैंड की सरजमीं पर न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड और हाल के प्रदर्शनों पर नजर डालें तो फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी जरुर है.

भारत का न्यूजीलैंड दौरा
पहला टेस्ट
IND 165 & 191
NZ 348 & 9/0
New Zealand won by 10 wkts

दूसरा टेस्ट
IND 242 & 124
NZ 235 & 132/3
New Zealand won by 7 wkts

Editors pick