Cricket
ICC WTC Final: देखिए क्रिकेट के दिग्गजों ने ICC World Test Championship Final को लेकर क्या कहा, ICC ने शेयर किया वीडियो

ICC WTC Final: देखिए क्रिकेट के दिग्गजों ने ICC World Test Championship Final को लेकर क्या कहा, ICC ने शेयर किया वीडियो

ICC WTC Final: देखिए क्रिकेट के दिग्गजों ने ICC World Test Championship Final को लेकर क्या कहा, ICC ने शेयर किया वीडियो
ICC WTC Final: देखिए क्रिकेट के दिग्गजों ने ICC World Test Championship को लेकर क्या कहा, ICC ने शेयर किया वीडियो- भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 जून से साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ( ICC World Test Championship) खेला जाएगा. जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई […]

ICC WTC Final: देखिए क्रिकेट के दिग्गजों ने ICC World Test Championship को लेकर क्या कहा, ICC ने शेयर किया वीडियो- भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 जून से साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ( ICC World Test Championship) खेला जाएगा. जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. टेस्ट के सबसे बड़े फाइनल के शुरू होने के एक दिन पहले आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें क्रिकेट के कई दिग्गज इंग्लैंड में होने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( ICC WTC Final ) के फाइनल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया और भावनाए जाहिर की है.

इस वीडियो में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने इस फाइनल को लेकर अपनी फीलिंग बताई है. विराट कोहली की टीम इंडिया और केन विलियमनस की न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम उठाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ट्रॉफी, जानने के लिए देखिए, सर इयान बॉथम, सर क्लाइव लॉयड, इयान चैपल, शेन वॉर्न, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ की राय जोकि आईसीसी द्वारा शेयर किया गया है.

-Ian Botham ( सर इयान बॉथम)

यह एक ऐसा गेम है जो आप मिस नहीं करना चाहेंगे. इस मैच में कई टैलेंट मैदान पर दिखने जा रहे हैं. हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दुनिया के दो बेहतरीन बल्लेबाजों को आमने-सामने देखने के लिए हम भाग्यशाली होंगे. केन बहुत प्रभावी बल्लेबाज हैं, कोहली एक तेजतर्रार बल्लेबाज हैं. उनमें बड़े मैचों में अच्छा करने की इच्छा है. मैं न्यूजीलैंड और भारत के गेंदबाजी आक्रमण की लड़ाई के लिए इस पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि उनके पास बहुत मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है.

Ian Chappell (इयान चैपल)

मैं विपरीत कप्तानों का इंतजार कर रहा हूं. न्यूजीलैंड वहां रहने के लायक है, उन्होंने पिछले 2 वर्षों में कुछ शानदार क्रिकेट खेली है.

-Shane Warne (शेन वॉर्न)

केन एक बहुत ही रिजर्व लेकिन उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, व्यावहारिक रूप से बहुत स्मार्ट हैं जबकि विराट सामने से जुनून और नेतृत्व लाते हैं. केन और विराट निश्चित रूप से दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे बड़े मंच पर खुद को कैसे मैनेज करते हैं.

-Graeme smith (ग्रीम स्मिथ)

शीर्ष 2 में पहुंचने के लिए यह एक भयंकर लड़ाई थी. वे दो टीमें हैं जो सबसे अधिक सुसंगत हैं और संभवत: सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण हैं.

-Mahela Jayawardene (महेला जयवर्धने)

न्यूजीलैंड के पास शायद अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक है. उनकी तेज गेंदबाजी सुसंगत है, उनके स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्लेबाज भी निरंतर अच्छा कर रहे. वे एक पूर्ण टीम हैं.

WTC Final कब खेला जाएगा?
डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 से 22 जून को खेला जाएगा.

WTC Final किस समय शुरू होगा?
डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होंगे

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए वेन्यू क्या हैं? –
डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथेम्प्टन में खेला जाएगा

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल; नंबर 3: चेतेश्वर पुजारा, नंबर 4: विराट कोहली, नंबर 5: अजिंक्य रहाणे, नंबर 6: ऋषभ पंत, नंबर 7: रवींद्र जडेजा, नंबर 8: रविचंद्रन अश्विन, नंबर 9: मोहम्मद शमी, नंबर 10: जसप्रीत बुमराह, नंबर 11 : इशांत शर्मा

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैच का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय टीम के खिलाड़ी बता रहे हैं ट्रॉफी जीतने का फेवरेट!, क्या ये विराट कोहली की टीम इंडिया का है कोई मास्टर प्लान?

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इ्रशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, हनुमा विहारी, रिधिमान साहा

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, कोलिन डि ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, विल यंग

अंपायर : रिचर्ड एलिंगवर्थ, माइकल गॉ

मैच रैफरी : क्रिस ब्रॉड

मैच का समय : दोपहर 3:30 से (भारतीय समयानुसार)

Editors pick