Cricket
ICC WTC Final: सॉउथैंप्टन के मौसम पर फैंस ने ट्विटर पर लिए मजे, आपकी भी छूंट जाएगी हंसी

ICC WTC Final: सॉउथैंप्टन के मौसम पर फैंस ने ट्विटर पर लिए मजे, आपकी भी छूंट जाएगी हंसी

ICC WTC Final: सॉउथैंप्टन के मौसम पर फैंस ने ट्विटर पर लिए मजे, आपकी भी छूंट जाएगी हंसी
ICC WTC Final: सॉउथैंप्टन के मौसम पर फैंस ने ट्विटर पर लिए मजे, आपकी भी छूंट जाएगी हंसी: सॉउथैंप्टन में लगातार हो रही बारिश के कारण भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच (ICC World Test Championship Final) के पहले दिन का खेल रद्द हो गया, लेकिन पूरे […]

ICC WTC Final: सॉउथैंप्टन के मौसम पर फैंस ने ट्विटर पर लिए मजे, आपकी भी छूंट जाएगी हंसी: सॉउथैंप्टन में लगातार हो रही बारिश के कारण भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच (ICC World Test Championship Final) के पहले दिन का खेल रद्द हो गया, लेकिन पूरे दिन क्रिकेटर्स से ज्यादा फैंस परेशान होते रहे. अपनी परेशानी और उत्सुकता को लेकर क्रिकेट फैंस ने ट्वीटर पर मेजदार मजेदार पोस्ट किए, और फनी क्रिकेट मेमे शेयर किए.

ICC WTC Final – पल में बदलता है इंग्लैंड का मौसम

इंग्लैंड में क्रिकेट हो तो फैंस को एक चिंता वहां के मौसम की जरूर रहती है, क्योंकि वहां पर कुछ ही देर में धुप से बादल या बदल से धुप आ जाती है. भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन भी इंग्लैंड के मौसम (Southampton Weather) का गवाह बना. क्रिकेट फैंस ने ट्वीटर पर काफी मजेदार मजेदार मेमे भी शेयर किए.


बारिश में धुला पहले दिन का खेल, क्या होगा रिजर्व डे

विराट कोहली और केन विलियमसन की टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा है. इससे पहले आज सुबह से ही सॉउथैंप्टन में तेज बारिश हो रही थी, कई बार बीच में बारिश रुकने की अच्छी खबर भी सुनने को मिली लेकिन ये खुशी आधे घंटे से ज्यादा किसी भी समय नहीं रही.

करीब 6:30 बजे बारिश रुकी थी, तो मैच शुरू होगा इसके आसार लगने लगे. अंपायर साढ़े 7 बजे मैदान पर आने वाले भी थे, लेकिन 7 बजे ही बारिश फिर शुरू हो गई और इसके बाद तो आधिकारिक तौर पर ये फैसला ले लिया गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन रद्द करना पड़ेगा. 23 जून को रिजर्व डे है, लेकिन इसको लेकर फैसला आईसीसी मैच के अंतिम दिन करेगा.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final : न्यूजीलैंड जैसी दमदार टीम के खिलाफ Rohit Sharma ने बनाया प्लान, कहा – चीजों को सरल रखना जरूरी

Editors pick