एयरपोर्ट पर बशीर चाचा को पाकिस्तान का झंडा फहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया हिरासत में

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Paskistan Cricket Team) भारत में मौजूद है। इस दौरान पाकिस्तान के…

एयरपोर्ट पर बशीर चाचा को पाकिस्तान का झंडा फहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया हिरासत में
एयरपोर्ट पर बशीर चाचा को पाकिस्तान का झंडा फहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया हिरासत में

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Paskistan Cricket Team) भारत में मौजूद है। इस दौरान पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेट फैन बशीर चाचा के साथ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, हैदराबाद में एक घटना घाट गई। बशीर के पास अमेरिकी नागरिकता भी है और वो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अभ्यास मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्वागत करने आए थे। लेकिन इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए किया फाइनल स्क्वाड का ऐलान, एगर बाहर इस खिलाड़ी को मिली जगह

पाकिस्तान टीम बुधवार को ठीक शाम 8 बजे एयरपोर्ट टर्मिनल से निकली जहां उनके कई प्रशंसकों ने काफी अच्छी तरह से स्वागत किया। इसी भीड़ में बशीर भी शामिल थे। वो अपनी टीम को काफी शानदार तरीके से सपोर्ट करना चाहते थे, हालांकि इसी समर्थन की वजह से उन्होंने एयरपोर्ट टर्मिनल में ही पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया। जिसके बाद वहां की पुलिस से उन्हें हिरासत में ले लिया।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तैनात पुलिस ने बशीर चाचा को यह करते हुए देख लिया और उन्हेंतुरंत हिरासत में ले लिया। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि बशीर चाचा ने भी वहां के अधिकारियों के साथ काफी अच्छी तरह से सहयोग किया और अपनी बात उन सबके सामने रखी।

बशीर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भावुक समर्थन के रूप में अपनी पहचान स्पष्ट की जो मैच देखने के लिए भारत आए हैं। चीज़े को और बेहतर करने के लिए उन्होंने अपने यात्रा दस्तावेज टिकट और पहचान पत्र प्रस्तुत किया जिसके बाद अधिकारियों ने भी उन्हें छोड़ दिया।

Share This: