ICC वर्ल्ड कपः भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में हुआ बदलाव, अक्षर पटेल हुए बाहर रवि अश्विन को मिली जगह
Team India Squad For World Cup 2023: चोटिल अक्षर पटेल के समय से फिट न होने पाने के कारण भारतीय टीम ने बदलाव करते हुए अश्विन को शामिल किया है।

भारत ने आखिरी समय पर अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में बदलाव कर दिया है। चोटिल अक्षर पटेल के समय पर ठीक न होने के चलते स्क्वाड में बतौर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है। अक्षर एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन किया था।
एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, भारत ने यह मैच गंवा दिया था। इस मुकाबले में अक्षर पटेल के बाएं हाथ की मांसपेशी में खिचाव आने के बाद वह टीम इंडिया से अलग हो गए थे। इसके बाद ही वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल की जगह रवि अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर का नाम चर्चाओं में था। 28 सितंबर वर्ल्ड कप के लिए टीम संशोधित करने के आखिरी तारीख थी।
ऐसे में अक्षर पटेल के समय से स्वस्थ नहीं होने के चलते भारतीय टीम में अनुभवि रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गई है। अश्विन ने हाल ही में वनडे फार्मेट में अपनी वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में अश्विन को जगह दी गई थी। इन मैचों में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। वहीं, वह कम रन लुटाकर भारत के लिए किफायती गेंदबाजी साबित हुए थे।

अश्विन ने वनडे में की है जोरदार वापसी
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय वनडे टीम में अपनी जोरदार वापसी की है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में ही शामिल किया था। इस सीरीज से उन्होंने वनडे में पूरे 18 महीनें बाद वापसी की थी। वहीं, अनुभवि धीमी गति के गेंदबाज वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम और वर्ल्ड कप 2015 टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
यह भी देखेंः ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए किया फाइनल स्क्वाड का ऐलान, एगर बाहर इस खिलाड़ी को मिली जगह
भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी। इसके लिए गुरुवार शाम को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम समेत गुवाहटी पहुंच चुके हैं। भारत का पहला अभ्यास मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के साथ खेलजा जाएगा। जबकि, दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ होगा।
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमल गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।