Cricket
ICC Women’s T20 Ranking: शैफाली और स्मृति मंधाना रैंकिंग में पिछड़ी, जारी हुई ताजा लिस्ट

ICC Women’s T20 Ranking: शैफाली और स्मृति मंधाना रैंकिंग में पिछड़ी, जारी हुई ताजा लिस्ट

ICC Women’s T20 Ranking: शैफाली और स्मृति मंधाना रैंकिंग में पिछड़ी, जारी हुई ताजा लिस्ट
ICC Women’s T20 Ranking: हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अच्छा प्रदर्शन किया, बावजूद वह आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पिछड़ गई है। भारत की अन्य ओपनर बल्लेबाज शैफाली वर्मा (Shafali Verma) भी रैंकिंग में पिछड़ गई है। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बेथ मूनी ने अपना टॉप का स्थान बरकरार […]

ICC Women’s T20 Ranking: हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अच्छा प्रदर्शन किया, बावजूद वह आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पिछड़ गई है। भारत की अन्य ओपनर बल्लेबाज शैफाली वर्मा (Shafali Verma) भी रैंकिंग में पिछड़ गई है।

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बेथ मूनी ने अपना टॉप का स्थान बरकरार रखा है। चलिए जानते हैं आज जारी (9 July) हुई रैंकिंग में टॉप पर कौन है, किसको फायदा और किसको नुकसान हुआ है।

Smriti Mandhana और Shafali Verma को नुक्सान

स्मृति मंधाना को 2 पायदान का नुक्सान हुआ है, ताजा रैंकिंग में वह दूसरे स्थान से खिसककर चौथे नंबर पर आ गई है। उनके 712 रेटिंग पॉइंट है। इसके अलावा शैफाली वर्मा को 1 पायदान का नुक्सान हुआ है, वह अब 695 रेटिंग पॉइंट के साथ छठे नंबर पर आ गई है।

T20 World Cup India Squad: मोहम्मद शमी को लेकर किरण मोरे ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- ‘राहुल द्रविड़ उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनेंगे’

Shafali Verma (During Commonwealth Games)
Shafali Verma (During Commonwealth Games)

ICC Women’s T20 Ranking: ताजा रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज, और उनके बदलाव

  • 1- बेथ मूनी (Beth Mooney) – (कोई बदलाव नहीं)
  • 2- मेग लेनिंग (Meg Lanning) – 725 अंक (1 पायदान ऊपर)
  • 3- सोफी डिवाइन (Sophie Devine) – 715 अंक (3 पायदान का फायदा)
  • 4- स्मृति मंधाना (Smriti Mndhn) – 712 अंक (2 पायदान नीचे)
  • 5- टहिला मैकग्राथ (Tahila Mcgrath – 704 अंक – (1 पायदान नीचे)
  • 6- शैफाली वर्मा (Shafali Verma) – 695 अंक – (1 पायदान नीचे)
  • 7- सूजी बेटस (Suzie Bates) – 664 अंक (कोई बदलाव नहीं)
  • 8- चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) – 644 अंक (कोई बदलाव नहीं)
  • 9- एलिसा हेली (Alyssa Healy) – 633 अंक (कोई बदलाव नहीं)
  • 10- जेमिमा रोड्रिगुएज (Jemimah Rodriques) – 630 अंक (कोई बदलाव नहीं)

बेथ मूनी टॉप पर, सोफी डिवाइन ने लगाई लंबी छलांग

ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी बेथ मूनी ने अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने लम्बी छलांग लगाई है, वह छठे स्थान से आगे आकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick