Cricket
ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय कप्तान Mithali Raj ने लगाई छलांग, वनडे रैंकिंग में बनी नंबर 1

ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय कप्तान Mithali Raj ने लगाई छलांग, वनडे रैंकिंग में बनी नंबर 1

ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय कप्तान Mithali Raj बनी नंबर 1
ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय कप्तान Mithali Raj ने लगाई छलांग, वनडे रैंकिंग में बनी नंबर 1 – हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने आईसीसी विश्व महिला रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर नंबर 1 […]

ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय कप्तान Mithali Raj ने लगाई छलांग, वनडे रैंकिंग में बनी नंबर 1 – हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने आईसीसी विश्व महिला रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर नंबर 1 के स्थान पर पहुंच गई है.

भले ही भारतीय टीम के सीरीज 1-2 से हार गई हो लेकिन अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने तीनों मुकाबलों में जबरदस्त लड़ाई लड़ते हुए तीन अर्धशतकीय (72, 59, 75*) पारी खेली. 38 वर्षीय क्रिकेटर ने इससे 16 साल पहले ये मुकाम हासिल किया था. वनडे रैंकिंग में अब उनके 762 पॉइंटस हो गए हैं.

भले ही भारतीय टीम के सीरीज 1-2 से हार गई हो लेकिन अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने तीनों मुकाबलों में जबरदस्त लड़ाई लड़ते हुए तीन अर्धशतकीय (72, 59, 75*) पारी खेली. 38 वर्षीय क्रिकेटर ने इससे 16 साल पहले ये मुकाम हासिल किया था. वनडे रैंकिंग में अब उनके 762 पॉइंट हो गए हैं.

भारत को आखिरी मैच में मिली जीत का श्रेय भी उसके कप्तान को ही जाता है, जिसमें मिताली राज ने टारगेट का पीछा करते हुए नाबाद 75 रन बनाए थे. जिस वजह से वो प्लेयर ऑफ द मैच रही थी. हालांकि पहले वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच रही इंग्लैंड की Tammy Beaumont को 3 स्थान का नुकसान हुआ है और वो चौथे पोजीशन पर लुढ़क गई हैं.

इसके अलावा विंडीज की Stafanie Taylor की भी रैंकिंग गिरी और वो अब 5वें नंबर पर हैं. टॉप 10 में मिताली के अलावा स्मृति मंधाना दूसरी भारतीय हैं, जो 9 वे पोजीशन पर हैं.

महिला वनडे की गेंदबाजी रैंकिंग की अगर बात की जाए तो इंग्लैंड की तेज गेंदबाज Sophie Ecclestone को भी उनके हालिया प्रदर्शन से फायदा मिला है. 22 वर्षीय सोफिया चार स्थान के बढ़ोतरी के साथ 6वें नंबर की वनडे रैंकिंग की गेंदबाज बन गई है.

वहीं ऑलराउंडरों की सूची में Stafanie Taylor को फायदा हुआ है, वो अब चौथे स्थान पर है. उनकी की टीम मेट Hayley Matthews दो स्थान उपर आकर अब 7वे नंबर की ऑलराउंडर हैं. भारत की दीप्ति शर्मा को एक स्थान का नुकसान सहना पड़ा है और वो 5 नंबर पर खिसक गई है.

ये भी पढ़ें – WTC Final: India vs New Zealand फाइनल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2018 के बाद से सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेस्ट मैच बना

Editors pick