Cricket
WTC Final, IND vs NZ: बारीश के प्रभावित टेस्ट के Reserve Day के टिकट कम कीमत पर बेचेगा ICC

WTC Final, IND vs NZ: बारीश के प्रभावित टेस्ट के Reserve Day के टिकट कम कीमत पर बेचेगा ICC

बारीश के प्रभावित WTC Final के छठे दिन के टिकट कम कीमत पर बेचेगा ICC
WTC Final, IND vs NZ: बारीश के प्रभावित टेस्ट के Reserve Day के टिकट कम कीमत पर बेचेगा ICC – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) खराब मौसम से बुरी तरह प्रभावित भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के रिजर्व दिन (खेल का छठा दिन) के […]

WTC Final, IND vs NZ: बारीश के प्रभावित टेस्ट के Reserve Day के टिकट कम कीमत पर बेचेगा ICC – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) खराब मौसम से बुरी तरह प्रभावित भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के रिजर्व दिन (खेल का छठा दिन) के टिकटों की दरों में कटौती करेगा.

ICC WTC Final के पहले दिन का खेल बुरी तरह से बारिश की भेट चढ़ने के बाद दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका है.

बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल भी नहीं हो सका. इससे रिजर्व के तौर पर रखे गए छठे दिन का इस्तेमाल होना तय है.

आईसीसी के एक सूत्र ने सोमवार को कहा, “जी हां, छठे दिन के टिकटों के दाम कम किए जाएंगे. यह ब्रिटेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए एक प्रचलित मानक है. चूंकि टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में सिर्फ केवल ब्रिटेन के निवासी ही आ सकते हैं ऐसे में आईसीसी भी उन दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है.”

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टिकटों को तीन कैटेगरी में रखा गया है, जिसमें 150 GBP (लगभग 15,444 रूपये), 100 GBP (10,296 रुपये) और 75 GBP (7,722 रुपये) शामिल है.

छठे दिन के खेल के लिए तय किए दाम 100 GBP (10,296 रुपये), 75 GBP (7,722 रुपये) और 50 GBP (5,148 रुपये) है.

WTC Final: रिजर्व डे क्या है?

रिजर्व डे को पूरे पांच दिनों के खेल को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित किया गया है, और इसका उपयोग केवल तभी किया जाएगा जब हर दिन खोए हुए समय को सामान्य प्रावधानों के माध्यम से वापस नहीं किया जा सकता है. यदि पूरे पांच दिन के खेल के बाद सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं होता है, तो अतिरिक्त दिन का खेल नहीं होगा और ऐसी स्थिति में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें – WTC final: इशांत शर्मा ने कर दिया कमाल, भारत के बाहर जड़ दिया विकटों का दोहरा शतक!

Editors pick