ICC Test Ranking: मोहम्मद सिराज करियर की बेस्ट रैंकिंग पर; अजिंक्य रहाणे के साथ बुमराह, शमी और जडेजा को हुआ नुकसान
ICC Test Ranking: मोहम्मद सिराज करियर की बेस्ट रैंकिंग पर; अजिंक्य रहाणे के साथ बुमराह, शमी और जडेजा को हुआ नुकसान- इंटरनेशनल क्रिकेट…

ICC Test Ranking: मोहम्मद सिराज करियर की बेस्ट रैंकिंग पर; अजिंक्य रहाणे के साथ बुमराह, शमी और जडेजा को हुआ नुकसान- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (18 अगस्त) को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा को फायदा हुआ है। सिराज अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को नुकसान हुआ। रवींद्र जडेजा नुकसान के बावजूद ऑलराउंडर्स में रविचंद्रन अश्विन से आगे हैं। ICC Test Ranking, Virat Kohli Ranking, Rohit Sharma Ranking, Indian cricketers Ranking, Joe Root, James Anderson, Mohammed Siraj, Jasprit Bumrah, Mohammand Shami
बात बल्लेबाजों की करें तो टॉप-10 में तीन भारतीय हैं। कप्तान विराट कोहली 5वें, रोहित शर्मा छठे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बरकरार हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वे 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 180 रन की पारी खेली थी। इसका उन्हें 2 पायदान का फायदा मिला और वे दूसरे नंबर पहुंच गए।
↗️ Joe Root rises to No.2
↗️ Babar Azam moves up two spotsThe latest @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings for batting ?
? https://t.co/OMjjVx5Mgf pic.twitter.com/ERYzCGm9Pc
— ICC (@ICC) August 18, 2021
गेंदबाजी में बुमराह, शमी और जडेजा को नुकसान
गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वे 10वें नबंर पर पहुंच गए हैं। बुमराह के अलावा सिर्फ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टॉप-10 में शामिल हैं, जो दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। इनके अलावा लॉर्ड्स टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी भी एक पायदान के नुकसान के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गए। रवींद्र जडेजा भी 21वें नंबर पर फिसल गए।
ईशांत-सिराज को फायदा
लॉर्डस टेस्ट में अच्छी फॉर्म दिखाने वाले मोहम्मद सिराज अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 56 से डायरेक्ट 38वें नंबर पर छलांग लगाई लगाई है। वहीं, ईशांत शर्मा ने एक पायदान की छलांग लगाई और 16वें नंबर पर पहुंच गए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी एक पायदान का फायदा मिला और वे छठे नंबर पर पहुंच गए।
James Anderson and Jason Holder make significant gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings for bowling ?
? https://t.co/OMjjVx5Mgf pic.twitter.com/sTDH9Rr6In
— ICC (@ICC) August 18, 2021
ऑलराउंडर में जडेजा को नुकसान
ऑलराउंडर की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा को एक पायदान का नुकसान हुआ है। इसके बावजूद वे रविचंद्रन अश्विन से एक पायदान ऊपर हैं। जडेजा 359 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं, जबकि अश्विन 345 अंक के साथ चौथे नंबर पर बरकरार हैं। ICC Test Ranking, Virat Kohli Ranking, Rohit Sharma Ranking, Indian cricketers Ranking, Joe Root, James Anderson, Mohammed Siraj, Jasprit Bumrah, Mohammand Shami