ICC T2O Rankings: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में ग्रुप स्टेज से बाहर होने बाद एब आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-5 में टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज नहीं है। एक ओर जहां भारत के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आठवें स्थान पर कायम हैं तो, वहीं दूसरी ओर केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की रैंकिंग में गिरावट आई है। राहुल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे अब छठे पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं, रोहित 15वें से 16वें पायदान पर चले गए हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
ICC T2O Rankings: टी20 वर्ल्ड कप 2021 की ट्रॉफी पहली बार अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के मिचेल मार्श और डेविड वार्नर की आईसीसी पुरुष टी20 प्लेयर रैंकिंग में पोजिशन बेहतर हुई है। गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा इंग्लैंड के आदिल राशिद और अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे पछाड़ते हुए टॉप 3 में पहुंच गए हैं।
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 गेंदों में नाबाद 77 रन की शानदार पारी खेली थी। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 13वें स्थान पर पहुंचने के लिए मार्श ने 6 खिलााड़ियों को पछाड़ा। वहीं, दूसरी ओर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वॉर्नर आईसीसी टी20 रैकिंग में 33वें स्थान पर है।
Massive gains for star performers of the #T20WorldCup ?
More on all the changes in the @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings for T20Is ? https://t.co/DFstAKi06Y pic.twitter.com/QOsGIMYNUw
— ICC (@ICC) November 17, 2021
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 85 रन की शानदार पारी खेली थी। जिसके बदौलत वे आईसीसी टी20 रैकिंग में 32वें स्थान पर हैं। विलियमसन ने 32वां स्थान प्राप्त करने के लिए 7 खिलाड़ियों को पीछे किया। न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के डेवोन कॉनवे ने 46 रन बनाए थे। जिससे वे चौथे स्थान पर आ पहुंचे।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसे सेमीफआइनल मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान ने नाबाद 55 रन बनाकर आठ पायदान के फायदे से 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं। साथ ही स्पिनर शादाब खान ने इसी मैच में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। जिसकी मदद से वे सात पायदान के फायदे से 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
T20 World Cup: गेंदबाजी की बात करें तो न ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सातस ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड, इन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वे दो स्थान की बढ़त के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
☝️ 16 wickets at 9.75
A tournament to remember for Sri Lanka spinner Wanindu Hasaranga ??#T20WorldCup pic.twitter.com/3WgbRr6npf
— ICC (@ICC) November 17, 2021
ICC T2O Rankings: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने फाइनल में 18 रन देकर दो विकेट झटके थे। जिसके बाद वे सात पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं। जबकि पैट कमिंस (24 पायदान के फायदे से 37वें) और क्रिस वोक्स (21 पायदान के फायदे से 46वें) ने भी गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार किया है। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन सात पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर हैं।
खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in