Cricket
ICC T20 World Cup को UAE में किया गया शिफ्ट, सौरव गांगुली ने कहा, ’17 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ

ICC T20 World Cup को UAE में किया गया शिफ्ट, सौरव गांगुली ने कहा, ’17 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ

ICC T20 World Cup को UAE में किया गया शिफ्ट, सौरव गांगुली ने कहा, ’17 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ
ICC T20 World Cup – T20 World Cup shifted to UAE: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पिछले कई सप्ताह से लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को कहा कि कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए अक्टूबर – नवंबर में टी20 विश्व कप (T20 World […]

ICC T20 World Cup – T20 World Cup shifted to UAE: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पिछले कई सप्ताह से लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को कहा कि कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए अक्टूबर – नवंबर में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा.

सौरव गांगुली ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानान्तरित किया जा सकता है। इस बारे में ब्यौरा तैयार किया जा रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्णय सभी हितधारकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया.’’ बीसीसीआई हालांकि इस प्रमुख प्रतियोगिता का मेजबान बना रहेगा.

गांगुली से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट 17 अक्टूबर को ही शुरू होगा, उन्होंने कहा, ‘‘हम कार्यक्रम को कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे। 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है.’’ यहां तक कि आईसीसी के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि विश्व संस्था ने अभी तक अंतिम कार्यक्रम पर फैसला नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- ICC T20 World Cup: हो गया कंफर्म, भारत में नहीं होगा टी-20 विश्व कप, इस देश में होगा आयोजन

इससे पहले, BCCI ने भारत में ICC T20 विश्व कप की मेजबानी करने और UAE में IPL 2021 के चरण 2 की मेजबानी करने पर विचार किया था. हालांकि, COVID-19 की स्थिति और आयोजन के लिए कर छूट को लेकर ICC के साथ खींचतान ने BCCI को इस आयोजन को स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर दिया.

भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिये 15 सितंबर को मैनचेस्टर से विशेष विमान से दुबई पहुंचेंगे। इस तरह से टी20 विश्व कप के लिये टीम में शामिल खिलाड़ी लगभग दो महीने तक यूएई में ही रहेंगे।

Editors pick