Cricket
ICC T20 WORLD CUP: मेलबर्न में पाकिस्तान पर जीत के बाद अश्विन से बोले दिनेश कार्तिक ‘थैंक्यू मुझे बचाने के लिए…’-Watch Video

ICC T20 WORLD CUP: मेलबर्न में पाकिस्तान पर जीत के बाद अश्विन से बोले दिनेश कार्तिक ‘थैंक्यू मुझे बचाने के लिए…’-Watch Video

ICC T20 WORLD CUP: मेलबर्न में पाकिस्तान पर जीत के बाद अश्विन से बोले दिनेश कार्तिक ‘थैंक्यू मुझे बचाने के लिए…’-Watch Video
ICC T20 WORLD CUP: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के पहले मैच पाकिस्तान (IND vs PAK) को मात दी। अब भारतीय टीम अपने अभियान के दूसरे पड़ाव में गुरूवार को नीदरलैंड (IND vs NED) का सामना करेगी। ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर […]

ICC T20 WORLD CUP: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के पहले मैच पाकिस्तान (IND vs PAK) को मात दी। अब भारतीय टीम अपने अभियान के दूसरे पड़ाव में गुरूवार को नीदरलैंड (IND vs NED) का सामना करेगी। ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेला जाएगा, जिसके लिए टीम सिडनी पहुंच चुकी है। पाकिस्तान को मेलबर्न में हारने के बाद टीम इंडिया के सिडनी पहुंचने का वीडियो बीसीसआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आर अश्विन (R Ashwin) को धन्यवाद बोलते नजर आ रहे हैं। T20 World Cup से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

मेलबर्न में पकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट की एक रोमांचक जीत हासिल की थी। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की जोड़ी ने इस जीत में अहम योगदान दिया, तो वहीं आर अश्विन के दिमाग से लिए गए फैसले का भी इसमें सब ने बड़ा योगदान माना। ऐसे में सिडनी पहुंचते ही दिनेश कार्तिक ने आर अश्विन को धन्यवाद बोला। उन्होंने कहा, “थैंक्यू ऐश, मुझे बचाने के लिए।”

दरअसल, दिनेश कार्तिक पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे, लेकिन केवल 2 गेंदों में मात्र 1 राण बनाकर वह वापस पवेलियन लौट गए, जिसके बाद पाकिस्तान को मैच में वापसी का मौका मिला, लेकिन अश्विन के नवाज की गेंद को परखने और छोड़कर वाइड कराने के बाद टीम को सुकून मिला।

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्वकप (ICC T20 World Cup 2022) में रविवार को मैच भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला गया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने टीम को इससे उबारा। सांसों को रोक देने वाले इस मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick