Cricket
ICC T20 Rankings: टी20 रैंकिंग में 908 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर बरकरार Suryakumar Yadav, जानें बाकि बल्लेबाजों की स्थिति-Check OUT

ICC T20 Rankings: टी20 रैंकिंग में 908 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर बरकरार Suryakumar Yadav, जानें बाकि बल्लेबाजों की स्थिति-Check OUT

ICC T20 Rankings: टी20 रैंकिंग में 908 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर बरकरार Suryakumar Yadav, जानें बाकि बल्लेबाजों की स्थिति-Check OUT
ICC T20 Rankings: टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में पहले नंबर पर मौजूद सूर्यकुमार यादव इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें कि हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में श्रीलंका (IND VS SL LIVE) के खिलाफ सूर्यकुमार ने अंतिम मुकाबले (IND vs SL) में शतक जड़ा। […]

ICC T20 Rankings: टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में पहले नंबर पर मौजूद सूर्यकुमार यादव इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें कि हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में श्रीलंका (IND VS SL LIVE) के खिलाफ सूर्यकुमार ने अंतिम मुकाबले (IND vs SL) में शतक जड़ा। अब इसी के साथ सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में 900 रेटिंग अंकों का आंकड़ा पार कर दिया है। वहीं अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने तो सूर्यकुमार को एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से बेहतर कहना शुरू कर दिया है। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

  • सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में 883 पॉइंट्स के साथ टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं।
  • नए रैंकिंग चार्ट आने पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है सूर्यकुमार यादव 300 का आंकड़ा पर करेंगे।
  • डेविड मलान और आरोन फिंच क्रिकेट इतिहास में 900 अंक पार करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल यानी 2022 में हुए टी20 विश्व कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। वहीं अब उन्होंने साल 2023 में अपनी यह फॉर्म जारी रखी और राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में 112 रन जड़ दिए। अब उनके इस प्रदर्शन से खुश होकर सभी क्रिकेटर फैन्स और पूर्व खिलाड़ी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

क्रिकबज के साथ हाल ही में बातचीत करते हुए अजय जडेजा ने बताया की सूर्यकुमार यादव अब एबी डिविलियर्स से हैं। अजय जडेजा ने कहा, “एबी डिविलियर्स के साथ हमने देखा, मेरा मतलब है कि वह उन बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें हमने देखा है, इसमें कोई संदेह नहीं है। उनकी (सूर्यकुमार यादव) निरंतरता थोड़ी अधिक है और मुझे लगता है कि वह एबी के साथ जो जोड़ते हैं वह यह है कि उनके खेल में थोड़ी अधिक शक्ति है।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 में सिर्फ 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें नौ छक्के और सात चौके शामिल हैं। वहीं इससे पहले साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के 35 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं इस अंतिम टी20 के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘वह (सूर्यकुमार यादव) सभी को हैरान कर रहे हैं और सभी को बता रहे हैं कि बल्लेबाजी करना बहुत आसान है।’

ICC T20 Rankings: सूर्या ने खोला अपनी बल्लेबाजी का राज

”सूर्यकुमार ने कहा, “जब आप खेल की तैयारी कर रहे हों तो अपने आप पर दबाव बनाना वास्तव में महत्वपूर्ण है। आप जितना अधिक दबाव डालेंगे, आप उतना ही अच्छा खेल सकेंगे। इसमें बहुत मेहनत शामिल है। कुछ गुणवत्ता अभ्यास सत्र भी शामिल हैं।” यादव ने आगे कहा, “ज्यादातर समय, मैं अंतर खोजने की कोशिश करता हूं और अपने लाभ के लिए क्षेत्र का उपयोग करता हूं। कोच राहुल द्रविड़ मुझे आनंद लेने देते हैं और मुझे खुद को व्यक्त करने के लिए कहते हैं।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick