Cricket
ICC T20 Rankings: ताजा रैंकिंग में Aiden Markram ने लगाई लंबी छलांग, Virat Kohli को हुआ नुकसान जबकि Babar Azam को हुआ फायदा; देखें पूरी लिस्ट

ICC T20 Rankings: ताजा रैंकिंग में Aiden Markram ने लगाई लंबी छलांग, Virat Kohli को हुआ नुकसान जबकि Babar Azam को हुआ फायदा; देखें पूरी लिस्ट

ICC T20 Rankings: ताजा रैंकिंग में Aiden Markram ने लगाई लंबी छलांग, Virat Kohli को हुआ नुकसान जबकि Babar Azam को हुआ फायदा – World Cup
T20 World Cup – ICC T20 Rankings: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने आईसीसी मेन्स टी20 प्लेयर रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट पोजीशन हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 और 51 रन […]

T20 World Cup – ICC T20 Rankings: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने आईसीसी मेन्स टी20 प्लेयर रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट पोजीशन हासिल कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 और 51 रन की पारी खेलने वाले मार्कराम (Aiden Markram) को 8 पोजीशन का फायदा हुआ है। वो डेविड मलान और बाबर आजम (Babar Azam) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले उनका बेस्ट 9वां स्थान था, जो उन्होंने पिछले महिने हासिल की थी। जबकि अब उनका औसत 40 के करीब है और स्ट्राइक रेट 147.29 है।

भारत के खिलाफ नाबाद रहते हुए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रिजवान तीन पायदान उपर आ चुके हैं। जुलाई में 6वें स्थान पर मौजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज अब चौथे स्थान पर है। टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में नाबाद 79 रन बनाए और उसके बाद मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 रनों की पारी खेली।


T20 World Cup – ICC T20 Rankings: वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की रैंकिंग को नुकसान पहुंचा है। वो पांचवें स्थान पर लुढ़क गए हैं जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईसीसी रैंकिंग में खिसक कर आठवें स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पहले स्थान पर मौजूद डेविड मलान के साथ अपनी दूरी कम की है। मलान के पहले 841 अंक थे और बाबर के 819 अंक।

गेंदबाजों की सूची में पहले 9वें प्लेयर धिमें गेंदबाज है, जिसमें इकोनॉमिकल गेंदबाजी की वजह से मेहदी हसन 9 स्थान उपर उठकर अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 12वें पायदान पर पहुंच गए।

T20 World Cup – ICC T20 Rankings: भारतीय टीम के खिलाफ 10 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 11 स्थान के फायदे के साथ 12वें पोजिशन पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 रन देकर 4 विकेट चटकाने वाले हैरिस राउफ ने 34 स्थान ऊपर उठकर अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 17वें पोजीशन हासिल कर ली।

इस बीच, बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन की वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत के बाद ऑलराउंडरों में टॉप स्थान हासिल किया है।

ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2021, Highest Runs: बांग्लादेश के मोहम्मद नईम ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें पूरी लिस्ट

Editors pick